Hello मित्रों,
आज हम पढ़ेंगे दाब (Pressure) के विषय में,
सबसे पहले यदि आपने पिछले 5 दिनों का content नही पढ़ा है तो उसे पहले पढ़ ले…
दाब- "किसी सतह के इकाई क्षेत्रफल पर लगने वाले अभिलम्ब (लम्बवत) बल को दाब कहते हैं"
【 दाब= बल/क्षेत्रफल 】
P= F/A
यहां ,P= Pressure (दाब) ,F= Force (बल) और A= Area (क्षेत्रफल) है
किसी वस्तु का क्षेत्रफल जितना कम होता है, वह सतह पर उतना ही अधिक दाब डालती है, इसके दैनिक जीवन में अनेक उदाहरण देखने को मिलते हैं, जैसे दलदल में फंसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है ताकि उसके शरीर का अधिक क्षेत्रफल दलदल के सम्पर्क में आ जाय व नीचे की ओर कम दाब लगे। कील का निचला हिस्सा नुकीला बनाया जाता है ताकि क्षेत्रफल कम होने से वह सतह पर अधिक दाब डाल सके व ठोंकने पर आसानी से गड़ जाये..
★ दाब एक अदिश राशि है
★ इसका मात्रक न्यूटन/मीटर2 तथा पास्कल (SI पद्धति) होता है 【 1N/M2 = पास्कल】★ वायुमंडलीय दाब को "बैरोमीटर" से मापा जाता है
★ वायुमंडलीय दाब को Atm में मापते है 1 ATM= 1.013×105 पास्कल या N/M2
★ 1 टॉर = 1/760 Atm
★ 1 बार= 105 N/M2
★CGS मात्रक- Barye
★ पृथ्वी तल पर दाब 76 cm पारा या 1.013×105 n/m2
★ पास्कल मात्रक का नाम ब्लेज पास्कल के नाम पर है इसके Pa से प्रदर्शित करते हैं
विमीय सूत्र- 【ML-1 T-2】
वायुमंडलीय दाब-
पृथ्वी के वायुमंडल में किसी सतह की एक इकाई पर उससे ऊपर की हवा के वजन द्वारा लगाया गया बल है, जैसे-जैसे ऊंचाई बढ़ेगी दाब घटेगा ..
पृथ्वी की सतह से ऊपर जाने पर-
★ पहाड़ों पर खाना बनाने में कठिनाई होती है क्योकि दाब कम हो जाता है
★ वायुयान में बैठे यात्री के फाउंटेन पेन की स्याही रिस जाती है
वायुमंडलीय दाब को बैरोमीटर से मापा जाता है
■ बैरोमीटर का पाठ्यांक एकाएक नीचे गिरता तो आंधी आने की संभावना रहती है
■ बैरोमीटर का पाठ्यांक धीरे-धीरे नीचे गिरता है तो वर्षा होने की संभावना होती है
■ बैरोमीटर में पाठ्यांक धीरे धीरे बढ़ता है तो मौसम साफ होने की संभावना रहती है
द्रवों में दाब-
द्रव के अणुओं के द्वारा बर्तन की दीवार अथवा तली के प्रति एकांक क्षेत्रफल में लगने वाले बल को दाब कहते हैं
किसी बिंदु पर दाब द्रव की सतह की गहराई (h), द्रव का घनत्व (d) और गुरुत्वीय त्वरण (g) के गुणनफल के बराबर होता है
P=h×d×g
सम्बंधित नियम-
1.स्थिर द्रव में एक ही क्षैतिज तल में स्थित सभी बिंदुओं पर दाब समान होता है
2.स्थिर द्रव के भीतर किसी बिंदु पर दाब प्रत्येक दशा में बराबर होता है
3.द्रव के भीतर किसी बिंदु पर दाब स्वतंत्र तल से बिंदु की गहराई के अनुक्रमानुपाती होता है
4.किसी बिंदु पर द्रव का दाब द्रव के घनत्व पर निर्भर करता है घनत्व अधिक होने पर दाब अधिक होता है
द्रवों में दाब से सम्बंधित पास्कल के नियम-
ब्लेज पास्कल से दो नियम दिए-
पहला नियम- यदि गुरुत्वीय प्रभाव को नगण्य माना जाए तो संतुलन की अवस्था मे द्रव के भीतर प्रत्येक बिंदु पर दवाब समान होता है
दूसरा नियम- किसी बर्तन में बन्द द्रव के किसी भाग पर आरोपित बल द्रव द्वारा सभी दिशाओं में समान परिमाण में संचरित कर दिया जाता है
कुछ पास्कल के नियम पर यंत्र-
हाइड्रोलिक लिफ्ट, हाइड्रोलिक प्रेस ,हाइड्रोलिक ब्रेक आदि
दाब के प्रभाव-
गलनांक पर-
■ गर्म करने पर जिन पदार्थो का आयतन बढ़ता है दाब बढ़ाने पर उनका गलनांक भी बढ़ जाता है
जैसे- मोम, घी आदि
■ गर्म करने पर जिन पदार्थो का आयतन घट जाता है दाब बढ़ाने पर उनका गलनांक भी कम हो जाता है
जैसे- बर्फ
क्वथनांक पर-
दाब बढ़ाने पर क्वथनांक बढ़ जाता है
Join Science Special whatsapp Group-Link
Test-Link
धन्यवाद
कार्य,शक्ति और ऊर्जा क्या होती है
गुरुत्वाकर्षण क्या होता है? गुरुत्वीय त्वरण क्या है
0 टिप्पणियाँ