हाल ही में UPSSSC ने लेखपाल के 8085 पदों के लिए पात्रता परिणाम जारी कर दिया है जिसमे करीब 2,47,667 अभ्यर्थियों को योग्य मानकर उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया है
Cutoff-
लेखपाल mains एग्जाम में Eligible होने के लिए UPSSSC PET में निम्नलिखित मार्क्स प्राप्त अभ्यर्थी को शामिल किया गया
■UR/OBC/EWS- 62.96 Marks
■ SC- 61.80
■ ST-44.71
■ महिला वर्ग- 64.74
देखे official आदेश-
हर एक श्रेणी में लगभग 15 गुने Condidates को mains के लिये बुलाया गया है ओवरऑल देखा जाए तो 30 गुने condiate बुलाये गए हैं..
★ जिन अभ्यर्थियो को Eligible आयोग द्वारा बताया गया है उनके एलिजिबिलिटी रिजल्ट के नीचे एक लिंक दी गयी वहां से UR/OBC/EWS वाले ₹200 और बाकी other केटेगरी वाले ₹80 जमा कर दे
★उसके बाद आप लोगो के mains exam के लिये एडमिट कार्ड आएंगे वो एक दूसरी वेबसाइट पर आएंगे फीस जमा करने के बाद ही वो download कर सकेंगे और एग्जाम में बैठ पाएंगे
चयन-
अभ्यर्थी का चयन Mains अर्थात लेखपाल मुख्य परीक्षा के Marks के आधार पर किया जाएगा जो एग्जाम 19 जून रविवार को निर्धारित की गई है
सिलेबस और आगे की रणनीति-
◆ Mains एग्जाम आपका 2 hours मतलब 120 मिनट का होगा और कुल questions 100 होंगे
◆ ¼ नकारात्मक अंकन भी होगा मतलब 1 Question गलत होने पर 0.25 अंक कम किये जायेंगे
Pattern-
प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है
सिलेबस-
सबसे पहले आप सिलेबस देखे क्या क्या पूछा जाएगा …
सटीक रणनीति-
सबसे पहले आप ये मान लो कि Vacancy 8085 है और लगभग 2.47 लाख अभ्यर्थी योग्य घोषित किये गए हैं Vacancy कम है और Condidate ज्यादा..
हिंदी- हिंदी का सिलेबस साधारण है अपठित गद्यांश/पद्यांश, पर्यायवाची, समास, लोकोक्ति, मुहावरे, अनेकार्थी शब्द, संधि ,तत्सम और तद्भव इत्यादि
ये subject Most Scoring Subject है इस पर ज्यादा Focus करना चाहिए
गणित- अंकगणित ,सांख्यिकी, बीजगणित और रेखागणित इनका लेवल 10th तक का रहेगा अगर topics की बात करें तो लाभ हानि, क्रय विक्रय मूल्य, प्रतिशत, आंकड़े, LCM/HCF ,द्विघात समीकरण ,त्रिभुज,चतुर्भुज, क्षेत्रफल आकृतियों का क्षेत्रफल इत्यादि
इस subject में आपको चाहिए कि Accuracy के हिसाब से Questions Attempt करें क्योकि परीक्षा में नकारात्मक अंकन है और अभ्यास करते रहे !
सामान्य ज्ञान-
इसमें कंप्यूटर के सामान्य प्रश्न भी हो सकते हैं सिलेबस में दिया गया है
इतिहास,भूगोल, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र ,राजनीति शास्त्र सभी के प्रश्न देखने को मिलेंगे साथ ही साथ समसामयिकी भी होगा
● लगभग एक साल मतलब अप्रैल 2021 से अप्रैल या May 2021 तक का करेंट अफेयर्स पढ़कर जाए
● विशेषकर उत्तरप्रदेश से सम्बंधित प्रश्न जरूर पढ़ें चाहे वो इतिहास हो या करेंट अफेयर या भूगोल
ग्रामीण समाज और विकास-
चूंकि लेखपालों को गावो में भी कार्य करना पड़ता है इसलिए ग्रामीण से सम्बंधित 25% सिलेबस भी आता है
ग्राम से सम्बंधित योजना, खेतो की पैमाइश, माप ,पंचायत इत्यादि तरह के प्रश्न देखने को मिलेंगे इनके विस्तृत अध्ययन की आवश्यकता है
Official Notice व सिलेबस मेरे टेलीग्राम channel पर upload है वहां से download कर सकते हैं- Link
Note- करेंट अफेयर्स की Monthly पीडीएफ भी Upload है वहां से पढ़ सकते हैं
FAQ-
प्रश्न 1- सर, Final cutoff क्या रह सकती है?
उत्तर- कटऑफ बता पाना अभी से असम्भव है एग्जाम का स्तर और अटेंडेंस के बाद ही अनुमान लगाया जा सकता है
प्रश्न 2- सर, क्या CCC जरूरी है?
उत्तर- No ,अभी ऐसा कोई Update नही आया
प्रश्न 3- इसके बाद कोई एग्जाम या इंटरव्यू होगा?
उत्तर- नही, इंटरव्यू खत्म कर दिया गया है, Mains के ही Marks से cutoff तय होगी और Selection होगा
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ