उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग 【UPPSC】 ने राजकीय इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाल दिया है जिसमें कुल पद 7466 है इसमें बालक वर्ग-4860 व बालिका वर्ग-2525 एवं 81 पद दिव्यांग कॉलेज में है
● आवेदन-28 जुलाई से 28 अगस्त 2025 तक
● संशोधन-04 सितंबर 2025 तक
● फीस- ₹125 【UR/OBC/EWS】, ₹65 【SC/ST】, ₹25 For Ph
● उम्र-21 से 40 वर्ष 【गणना-01 जुलाई 2025 से】
02 जुलाई 1985 से पहले जन्मे व 01 जुलाई 2004 के बाद जन्मे व्यक्ति नही भर सकते आप अपनी Cat के अनुसार छूट देख लें
● योग्यता-स्नातक+बी एड
【दिव्यांग विभाग के लिए विशेष बी एड】
Note-
■ कृषि विषय के पद के लिए सिर्फ पुरुष ही Allow रहेंगे
■ परीक्षा दो स्तर में होंगे Pre and Mains
■ मुख्य परीक्षा के लिए 15 गुने बुलाये जाएंगे व इसी से मेरिट बनेगी
■ आपके पास Valid OTR No. होना चाहिए
चयन प्रक्रिया-
पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी इसमें 30 प्रश्न GS व 120 प्रश्न वैकल्पिक विषय के रहेंगे, समय 2:00 Hours व 1/3 का नकारात्मक अंकन रहेगा कुल पूर्णांक 300 का रहेगा
पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी इसमें 30 प्रश्न GS व 120 प्रश्न वैकल्पिक विषय के रहेंगे, समय 2:00 Hours व 1/3 का नकारात्मक अंकन रहेगा कुल पूर्णांक 300 का रहेगा
इसके बाद मुख्य परीक्षा जोकि लिखित होगी
इसमें 20 प्रश्न 【10+10】 रहेंगे दो खण्ड होंगे पहले खण्ड में 80 अंक व 10 लघु उत्तरीय प्रश्न रहेगे दूसरे खण्ड में 10 प्रश्न दीर्घ उत्तरीय रहेंगे जिनका 12 अंक मिलेगा व 120 अंक रहेंगे,, लघु उत्तरीय प्रश्न 125 शब्दो मे व दीर्घ उत्तरीय आपको 200 शब्दो मे लिखने है
इसमें 20 प्रश्न 【10+10】 रहेंगे दो खण्ड होंगे पहले खण्ड में 80 अंक व 10 लघु उत्तरीय प्रश्न रहेगे दूसरे खण्ड में 10 प्रश्न दीर्घ उत्तरीय रहेंगे जिनका 12 अंक मिलेगा व 120 अंक रहेंगे,, लघु उत्तरीय प्रश्न 125 शब्दो मे व दीर्घ उत्तरीय आपको 200 शब्दो मे लिखने है
इसके बाद DV व मेडिकल आदि होगा
एक बार पद ब्यौरा के लिए नोटिफिकेशन पढ ले...
0 टिप्पणियाँ