इसके लिए अभ्यर्थी बी एड/ डी एल एड/ BSTC/ B P Ed या other कोर्स करते है ये हर राज्य या केंद्र के लिए अलग अलग रहता है चूंकि मैं यहां UPTET/CTET की बात करने जा रहा हूँ इनसे सिर्फ प्राइमरी और जूनियर अर्थात Class 1st से class 8th तक के टीचर बनते है...अलग अलग राज्य सरकार का नियम अलग अलग है ज्यादा detail में नहीं जाऊंगा….
क्या है TET-
मित्रों जब हम कोई डिग्री/डिप्लोमा ले चुके होते है तब उसके बाद हमे एक पात्रता परीक्षा पास करनी पड़ती है जिसे Teacher Eligibility test अर्थात TET की परीक्षा कहते है इसका अलग अलग राज्य में अलग अलग नाम है जैसे UPTET, MPTET, HTET, BTET, REET, KTET Mha TET etc…..
कई राज्य में इसके बाद एक परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है और कही कही इसी परीक्षा की मेरिट से टीचर बना दिया जाता है दो प्रकार के इसमें पेपर होते है Paper 1 (Primary Level) और Paper 2( Junior Level)....
ज्यादातर राज्योँ में यही रहता है …..
तथा अलग अलग राज्यो में अलग अलग passing marks है इसे बस पास करना पड़ता है
क्या है CTET-
जब हम किसी केंद्रीय विद्यालय संगठन जैसे -KVS, NVS आदि में अध्यापक बनना होता है तब हमें CTET की परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है इसका प्रारूप लगभग TET जैसा ही रहता है बस ये CBSE द्वारा आयोजित कराई जाती है….
चलो अब मुद्दे पर आते है हम यहां UPTET की बात करेंगे क्योकि अलग अलग राज्य का अलग अलग है , नाम अलग अलग है लेकिन सिलेबस अलग अलग होगा
● कैसे करे UPTET/CTET की तैयारी-
किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले सिलेबस जानना बहुत जरूरी रहता है चाहे आप कोई भी परीक्षा दे रहे हो
UPTET और CTET का सिलेबस लगभग same ही है
Pattern:-
Pattern दोनो का same ही है
★ कुल प्रश्न (Paper 1 & Paper 2)- 150 Questions
★ कुल समय- 2:30 Hours
★ Passing Marks - For UR/EWS- 60% और Other Category- 55%
● परीक्षा में कोई negative Marking नही है
● एक बार TET/CTET पास करने के बाद उसका सर्टिफिकेट Life Time Valid रहता है
पेपर 1 【 1st-5th तक】-
● बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (CDP)- 30 Questions/ 30 Marks
● भाषा I (UPTET में हिंदी तथा CTET में अंग्रेजी रहेगी)- 30 Questions/30 Marks
●भाषा II ( आप Choose कर सकते हो)- 30 Questions/30 Marks
● गणित- 30 Questions/30 Marks
● पर्यावरण अध्ययन (EVS)- 30 Questions/ 30 Marks
पेपर 2 【6th-8th तक】-
● बाल विकास और शिक्षणशास्त्र (CDP)- 30 Questions/30 Marks
● भाषा I - 30 Questions/30 Marks
● भाषा II- 30 Questions/30 Marks
● Stream Subject ( for Science- Math & science and Other- Social Studies)- 60 Questions/60 Marks
ये तो हो गया आपका Pattern, Syllabus तो हर साल लगभग same ही रहता है वो आप download कर सकते हो….
कैसे करे तैयारी-
UPTET/CTET में हर साल लाखों condidate अभ्यर्थी बैठते है कुछ Percent ही सफल हो पाते है ऐसा तब होता है जब उन्हें पूर्णतया ज्ञान न हो या पेपर की तैयारी न हो जो व्यक्ति 3-4 बार exam crack कर चुका है या बैठ चुका है उसको अनुभव थोड़ा ज्यादा रहता है
● सबसे पहले यदि आप Mock test दे रहे या offline Series या कुछ भी Practice sets, उसमें समय जरूर देखें क्योकि होता ऐसा है कि पेपर सॉल्व करने के चक्कर मे OMR सीट fill करना भूल जाते है या कभी कभार गलत हो जाता है 【 CTET का एग्जाम Online Mode व राज्य की TET परीक्षा ओएमआर बेस्ड होती है】
● परीक्षा में या Practice sets देते वक्त सभी सवाल हर करने की आदत डाले क्योकि नकारात्मक अंकन नही है..।
● सबसे पहले सिलेबस को ढंग से पढ़े तथा उसके अनुसार ही तैयारी करें क्योकि कभी कभार सिलेबस के कुछ बिंदु छूट जाते है या Books में नही होते है
● ये कतई न समझे कि 82 या 90 Marks आ गए सब पास हो गए टारगेट 120+ का लेकर चले..
अगर विषयानुसार देखे तो-
★ बाल विकास और शिक्षणशास्त्र (CDP)-
दोनो प्रश्न पत्रों में 30-30 Marks का आता है, यदि बात करें इसके बाद होने वाली परीक्षा में तो उसमें भी आता है क्योकि इसमें बच्चे के विकास से सम्बंधित प्रश्न-उत्तर होते है जोकि अध्यापक के लिए जरूरी है CTET में थोड़ा सा Moderate रहता है जबकि state TET में सिद्धांत आधारित प्रश्न होते है खैर पढ़ना तो सब ही है….
सबसे पहले तो आप सबके सिद्धांत लिख कर याद कर ले किसी भी किताब से या Youtube से जैसे पेवलोव, थार्नडाइक, कोहलर, कोफ़्का इत्यादि के...ये हूबहू question फंस जाते है 5-6 प्रश्न यही से आ जायेगे….
फिर आप books से पेडागोजी (Pedagogy) को पढ़ें क्योकि CTET में इसका महत्वपूर्ण Role है इसको एक बार ढंग से समझे समय तो लगेगा ही...इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों का अभ्यास करना पड़ेगा क्योकि सिद्धांत तो आप एक बार पढ़ लोगे वो तो वही रहेगा , पर शिक्षणशास्त्र का Question घूम कर आएगा , कई Question आपके पढ़ने के बाद ही हल हो जायेगे क्योकि वो थोड़े easy type के होते है
खुद के Notes तैयार करे तो ही लाभ है बाकी Youtube से आप ज्यादा से ज्यादा प्रश्न पढ़ सकते हैं….!!
★ गणित ( Mathematics)-
मैं यहां क्लियर बता देना चाहता हूं कि UPTET में शिक्षणशास्त्र के प्रश्न बहुत कम 1-2 रहते है जबकि CTET में 50% शिक्षणशास्त्र रहता है 【 CTET में तो प्रत्येक खण्ड में 50% पेडागोजी रहती है】
गणित के लिए आप आर एस अग्रवाल या कोई भी book ले सकते हो क्योकि सिलेबस ज्यादा vast नही है UPTET के 5-6 प्रश्न थोड़े typical रहते हैं नियमित अभ्यास करने से वो भी आप हल कर सकते हो ...highschool तक के स्तर के प्रश्न रहते है और पेडागोजी के लिए book ले सकते हो वो syllabus के अनुसार हर किताब में देते है
★ भाषा (1 & 2)-
भाषा आपको दो तैयार करनी पड़ेगी जोकि Choose की होगी खैर शिक्षणशास्त्र इसमें भी आता है ……
अपठित गद्यांश/पद्यांश/Pessage/Poem आदि पर आधारित प्रश्न दोनो भाषाओं में रहेंगे बाकी Grammar/व्याकरण के साथ साथ शिक्षणशास्त्र भी इसमें आता है...व्याकरण में आप विलोम शब्द, पर्यायवाची, लोकोक्ति, मुहावरे, संधि, समास , कारक, संज्ञा, सर्वनाम इत्यादि जो टॉपिक fix है उन्हें ढंग से पढ़ लो सीख लो...ज्यादा से ज्यादा तो पढ़ना ही पड़ेगा
बाकी शिक्षणशास्त्र तो लगभग सबका same ही रहता है ….
अंग्रेजी में थोड़ा ध्यान देने की बात रहती है मतलब जिस Language पर आपका Base न हो उस पर तो ध्यान दे दो..
भाषा वही Choose करें जो आती हो क्योकि कभी कभार गलत choose हो जाती है …
★ पर्यावरण अध्ययन (EVS, Paper 1)-
इसका सिलेबस तथा पेपर आपको Vast समझ मे आएगा क्योकि Questions कभी कभार बाहरी आ जाते हैं खास तौर पर UPTET में, कभी कभार UPTET में Current के प्रश्न 1-2 आ जाते है जोकि पढ़े नही होते है पेडागोजी इसमें भी है पढ़ना पड़ता है जिस राज्य की TET की परीक्षा दे रहे उस राज्य के विषय मे भी आप पढ़ कर जाए क्योकि CTET में खैर इतना नही आता लेकिन State TET की बात ही अलग है बाकी आपके पास 10th या 9th की books हो सोशल studies की या जो भी मटेरिअल हो वहां से पढ़ें...1-2 Books जरूर ले ले…
★ Mathematics & Science/ Social Studies (Paper 2)-
इसके प्रश्न आपको Second Paper में 60 Marks के मिलेंगे तथा पेडागोजी इसमें नही है इसमें आप जिस Stream से होंगे उसके according प्रश्न रहेंगे इसके लिए आपको Deeply पढ़ना जरूरी है….नियमित अभ्यास तथा Revision से इसमें अच्छे Marks अर्जित किये जा सकते है
◆ Conclusion-
सबसे पहले आप जिसकी तैयारी कर रहे है उसके 10 वर्ष पुराने प्रश्न पत्र Download कर ले या बाजार से sets ले ले..इसका मुख्य कारण ये है कि प्रश्न रिपीट भी होते है तथा आपको समझ मे भी आता है कि कैसे प्रश्न set किये जाते है तथा उससे आप घर पर Practice भी कर सकते है जिससे आपको Idea मिल जाएगा….
जब आप Practice sets/Mock test दे रहे हो तो आप ये देखो कि क्या छूट रहा गलत हो रहा समय क्या रह रहा वगेरह वगेरह...उसी पर focus करे….
नियमित अभ्यास से आप 120+ अंक अर्जित कर सकते है..!!
FAQ-
1. क्या इसमें हम सभी प्रश्न Attempt कर सकते है?
उत्तर- जी हाँ ,कोई नकारात्मक अंकन नही है
2. इसके फार्म हम किसी भी वर्ष/सेमेस्टर में भर सकते है?
उत्तर- हां ,NCTE के अनुसार भर सकते हो
0 टिप्पणियाँ