Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें..



सरकारी नौकरी एक ऐसी चीज जिसे हर कोई पाना चाहता है लोग दिन-रात मेहनत करते रहते है नतीजा या तो सफलता या असफलता..

इसमें मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि कैसे तैयारी करें? जिससे जल्द से जल्द नौकरी मिल सके

आज भले ही देश मे सरकारी नौकरी कम है लेकिन उसको पाना नामुमकिन नही जिस तरह Govt job की demand बढ़ रही है उससे ज्यादा कम्प्टीशन बढ़ रहा है अगर राज्य की बात करे तो यूपी, बिहार ,नई दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा आदि में काफी प्रतियोगी छात्र है तथा cutoff भी काफी हाई रहती है यही कारण है कि लोग exam crack नही कर पाते…

सरकारी नौकरी पाने के लिए न्यूनतम योग्यता हाइस्कूल अर्थात 10th है और अधिकतम तो कोई limit नही है..

ज्यादातर अभ्यर्थी इंटर या स्नातक के बाद ही तैयारी शुरू कर देते है कुछ लोग साथ साथ आगे पढ़ाई भी करते रहते है जिससे वो Focus भी नही कर पाते..

सरकार काफी विभागों में नौकरी निकालती है तथा तमाम एजेंसियों द्वारा एग्जाम conduct कराया जाता है इसलिए मैं यहां अलग अलग बताऊंगा कि किसके लिये कैसे तैयारी करें…


● बैंक की तैयारी कैसे करें-


इससे आप केंद्रीय विभाग अर्थात बैंक में नौकरी पाते है इसके लिए मुख्यता IBPS (Indian Bank Personal Institute) एग्जाम conduct कराता है तथा कुछ बैंक अपना खुद की अलग से भर्ती करती है तथा जिन्हें Deskjob करनी होती है वह इसकी तैयारी कर लेते है  SBI, नैनीताल बैंक, RBI  वगेरह तो अलग से एग्जाम conduct कराती है क्योकि स्टेट बैंक ,रिज़र्व बैंक में भर्ती ज्यादा निकलती है इसकी Vacancy हर साल निकलती है लगभग 8k-10k posts निकलती है तथा योग्यता स्नातक रहती है


● एसएससी की तैयारी कैसे करें-


Staff Selection Commission(कर्मचारी चयन आयोग) ज्यादातर केंद्रीय विभागों में भर्ती कराता है तथा यह 10th, 12th व स्नातक स्तर पर भर्ती करता है यह Police Army के एग्जाम भी conduct करवाता है इसके एग्जाम में 30-40 लाख अभ्यर्थी appear होते है 


रेलवे की तैयारी कैसे करें-


रेलवे हर साल लाखों भर्तियां करता है तथा इसकी तैयारी करने वाले भी तमाम है Group D, NTPC, ALP, technician RPF etc तमाम तरह की भर्ती निकाली जाती है तथा इसकी Growth/Pramotion भी काफी अच्छी रहती है हाइस्कूल, इंटर, स्नातक इत्यादि लेवल पर भर्तियां की जाती है कुछ जगह टेक्निकल योग्यता भी मांगी जाती है


अध्यापक कैसे बने-


अध्यापक दो तरह के होते है एक state govt के अधीन व केंद्रीय सरकार के अधीन तथा इसके लिए आप स्नातक के बाद बी एड/ बी टी सी/बी एस टी सी/ बी पी एड/डी एल एड इत्यादि राज्य या केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे डिग्री/डिप्लोमा लेने पड़ते है तथा उसके बाद Procedure follow करने पड़ते है केंद्र सरकार में NVS, KVS जो केंद्रीय संगठन है वो भर्तियां कराते है इसके लिए CTET उत्तीर्ण करना पड़ता है जबकि राज्य सरकार में जाने के लिए आपको TET परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है 


TET/CTET की तैयारी कैसे करें


Supertet की मेरिट कैसे बनती है?


सेना में कैसे जाए-


बहुत से छात्रों का मकसद रहता है कि वो सेना में जाये और देश की सेवा करें, हालांकि ये केंद्र सरकार के अधीन ही रहता है तथा जल, थल ,वायु सेना आदि में काम करना पड़ता है इसके लिए 10th/12th/स्नातक या टेक्निकल हर तरह की योग्यता वाले Apply कर सकते है NDA, CDS जैसे एग्जाम तो हर साल कराए जाते है SSC द्वारा भी CPO ,GD इत्यादि होते है हर साल लाखों भर्तियां आती है

साल 2022 से ये अग्निवीर योजना से भर्ती कराए जाते है तथा 4 साल के लिए Army में सेवा कर सकते है


स्टेट PSC की तैयारी कैसे करें-


किसी भी राज्य की सिविल सर्विस में जाने के लिए उस राज्य की PSC की परीक्षा पास करनी पड़ती है हालांकि अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता रहती है लेकिन न्युनतम योग्यता स्नातक है इसमें pre. ,Mains और इंटरव्यू तीनो होते है 


● UPSC की तैयारी कैसे करें-


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) केंद्र सरकार के आधीन कार्य करती है तथा ICS ,NDA, CDS etc परीक्षाये आयोजित कराती है तथा न्यूनतम योग्यता स्नातक है इसमें भी Pre. ,mains और interview ज्यादातर posts पर होता है तथा ये सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाती है


अन्य भर्ती की तैयारी-


राज्य सरकार या केंद्र सरकार तमाम अलग अलग भर्तियां भी निकालती है जैसे पुलिस, लेखपाल, क्लर्क इत्यादि ,इसके लिए हर सकरकार अलग अलग एजेंसी बनाती है तथा परीक्षाये आयोजित कराती है इसमें काफी मात्रा में अभ्यर्थी शामिल होते है..



धन्यवाद




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ