Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

UPTET के बाद क्या? Supertet की मेरिट कैसे बनती है? चयन प्रकिया ,शैक्षिक गुणांक...

नमस्कार दोस्तो,

स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में,

जैसा कि आपको पता है UPTET-2021 का रिजल्ट आ गया और एक बड़ी संख्या में लोगों ने Qualify भी किया है..

अगर मैं एक डेटा बताऊँ

Paper 1-4,43,598 (38% Passed)

Paper 2-2,16,994 (28% Passed)

ये तो सिर्फ इस वर्ष का डेटा है लाखों लोग UPTET/CTET क्वालीफाई किये बैठे होंगे खैर अभी इस मुद्दे को यहीं रोकते हैं

यहां हम बात कर रहे हैं सिर्फ प्राइमरी में सहायक अध्यापक की भर्ती की, उसकी भर्ती प्रक्रिया, cutoff, फाइनल मेरिट व एकेडमिक कैसे जुड़ती है वगेरह वगेरह…


चयन प्रक्रिया-

जैसा कि आपको पता होगा उत्तरप्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों का शिक्षक बनने के लिए आप एक शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा (Supertet) देना पड़ता है ये टेस्ट प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनो के लिए ही अलग अलग होता है

लेकिन हम यहां सिर्फ प्राथमिक शिक्षक की ही बात कर रहे हैं..

सबसे पहले हम यहां आपको बता दे यहां UPTET/CTET के मार्क्स से कोई लेना देना नही है वो सिर्फ Eligibility test ही है अगर आप Pass है तो आप शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठ सकते हैं

अब आप सोच रहे होंगे तो फिर चयन प्रक्रिया क्या है?

★ सबसे पहले तो आप समझ लो जो फाइनल मेरिट बनती है वो 100 अंक में से बनती है

अब समझो ध्यान से,

जो फाइनल मेरिट है वो दो चीजों पर निर्भर करती है एक तो आपका शैक्षिक गुणांक और दूसरा लिखित परीक्षा (Superet) में अंक,

शैक्षिक गुणांक (40 अंक) व लिखित परीक्षा (60 अंक)


शैक्षिक गुणांक कैसे निकालते हैं?

1.हाईस्कूल में प्राप्त प्रतिशत का 10%

2.इंटरमीडिएट में प्राप्त प्रतिशत का 10%

3.स्नातक में प्राप्त प्रतिशत का 10%

4.बीएड/डी एल एड/समकक्ष में प्राप्त प्रतिशत का 10%

अब इनसब अंकों को जोड़कर जो बनेगा वो आपका शैक्षिक गुणांक ही बनेगा


उदाहरण- एक अभ्यर्थी के 10th में 80%, 12th में 80% ,स्नातक में 60% और प्रशिक्षण में 80% अंक मिले तो उसका शैक्षिक गुणांक क्या बनेगा?

उत्तर-  10th (80%)= 80×10/100= 8 अंक

          12th (80%)= 80×10/100=8 अंक

          स्नातक (60%)= 60×10/100= 6 अंक

         प्रशिक्षण (80%)= 80×10/100= 8 अंक

   कुल योग- 8+8+6+8=30

इस प्रकार, अभ्यर्थी ने कुल 30 अंक यहां से अर्जित किये !


लिखित परीक्षा के अंक कैसे जोड़े जाते हैं?

अब दूसरा फैक्टर है आपकी लिखित परीक्षा में अच्छी परफॉर्मेंस, लिखित परीक्षा कुल 150 अंको की ही होती है,

और इसमें TET/CTET के जैसा कोई नकारात्मक (Negative) अंक नही होता

इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत का 60% जोड़ा जाता है 


उदाहरण- उसी अभ्यर्थी ने मान लो 150 में से 120 अंक अर्जित किये तो उसके कितने अंक फाइनल मेरिट में जोड़े जायेगे?

उत्तर-  120 अंक ,कुल पूर्णांक 150 का कितने प्रतिशत है पहले ये निकालो..

 120×100/150= 80%

अब इस प्रतिशत का 60% निकालो 

   80×60/100= 48 अंक

उस अभ्यर्थी के अब 48 अंक यहां से जुड़ेंगे


फाइनल मेरिट::-


कुल पूर्णांक- 100 (40% शैक्षिक गुणांक+60% लिखित परीक्षा)

अब इस प्रकार उस अभ्यर्थी के 30+48= 78 अंक बनेंगे जोकि उसकी फाइनल मेरिट होगी इस आधार पर उसका चयन किया जाएगा

भारांक सिर्फ शिक्षामित्रों के लिए ही है एक अध्यापन वर्ष का 2.5 अंक और maximum 25 अंक जो भी कम हो उससे खैर कोई मतलब नही..


FAQ-

प्रश्न 1. सर, Vacancy कितनी आ सकती है?

उत्तर- अभी सरकार ने इसकी घोषणा नही की है कुछ भी कह पाना असंभव है लेकिन 2019 से कोई Vacancy नही आई तो 50k+ ही आएगी ऐसा हमारा अनुमान है


प्रश्न 2. सर, मेरा शैक्षिक गुणांक कम है क्या करें?

उत्तर- फाइनल मेरिट दो चीजें पर depend करती है तो यदि आपका शैक्षिक गुणांक कम है तो लिखित परीक्षा में मेहनत कीजिये 


प्रश्न 3. UPTET/CTET के अंक जोड़े जाते हैं क्या?

उत्तर- नही, बस Passed हो


प्रश्न 4. सर, cutoff क्या जा सकती है? कितने मार्क्स पर selection मिलेगा?

उत्तर- कटऑफ के बारे में कह पाना असंभव है बस इतना कहेंगे 69000 की भर्ती से दोगुना Competition होगा, अगर आपका एकेडमिक गुणांक 25 है तो कम से कम 115-120 अंक पर ही कुछ हो सकता है


यदि आपका कोई doubt हो तो comment करें, सिलेबस और रणनीति के लिए हमसे जुड़े रहे…

धन्यवाद

Join Whatsapp-link

Join Telegram channel-link

      



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ