रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा शुरू होने ही वाली थी कि रेलवे ने एक नया नोटिस जारी कर दिया जिसमें result बनाने का formula बदलने की बात कर गयी है हालांकि इससे Result पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा..
सबसे पहले आप official Notification देख ले….
कई छात्र चिंतित है तथा इसे समझ नही पा रहे है आखिर क्या है Percentile Score और कैसे होगा Normalization..!!● सबसे पहले Percentile Score समझिए क्या होता है? तब आपको Clear होगा
यदि आप Mock test देते है किसी भी website/App पर तो आपका Score के साथ साथ Percentile score भी दिखाया जाता है..Percentile का मतलब कि इससे आप इतने Percent लोगो से पीछे हो या इतने Percent से आगे हो..
जैसे :- किसी परीक्षा में 100 छात्र Appear हुए और Topper का Marks है 90, तो 90 Marks वाला 100% Percentile पर माना जायेगा तथा उससे कम वाले 99%,98% ,,चूंकि 100 ही छात्र है जब छात्र ज्यादा होते है तो Point/Decimal में भी होता है जैसे-90.17839 Percentile.. etc
रेलवे के Notice में लिखा है दशमलव के पांच अंकों तक Percentile Score बताया जाएगा
अब बात करते है नोटिफिकेशन की…
● Percentile Score Raw Marks पर बनाया जाएगा तथा सभी shifts का अलग अलग बनाया जाएगा
● उसके बाद Normalization किया जाएगा ( %tile score पर) ..जो Formula Old वाला ही रहेगा..
● Percentile Score दशमलव के पांच अंकों तक निकाला जाएगा
● यदि ऐसा होता है कि किन्ही दो shift या अधिक shift के दो या अधिक Students का Score एक जैसा हो जाता है तो Older Person को आगे स्थान दिया जाएगा मेरिट में, और अगर उम्र समान रहती है तो Alphabetical (A to Z) से स्थान दिया जाएगा..
★ अब लगभग आपको समझ मे आ गया होगा Percentile Score क्या होता है बस इतना अंतर है कि Raw Score से नही अब Percentile से Normalization होगा..!!
■ अगर आपने UPSSSC PET 2021 का एग्जाम दिया हो तो उसमें भी ऐसे ही Score दिया गया था
Official Notice पढ़ना चाहे तो Telegram channel पर है
Join Now-Link
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ