Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

Delhi Police Driver & AWO/PTO Vacancy 2025

 


कर्मचारी चयन आयोग(SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस में हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है
दिल्ली पुलिस में जाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियो को अच्छी खबर है…
एसएससी ने दिल्ली पुलिस में दो प्रकार की Vacancy निकाली है

1. Constable (Driver) Male -737 पद लगभग

● ऑनलाइन आवेदन- 24/09/2025 से 15/10/2025 तक
● फीस भरने की last date- 16/10/2025 तक
● संशोधन की आखिरी तारीख-23/10/2025 से 25/10/2025 तक
उम्र- 21-30 वर्ष तक (OBC/SC/ST को छूट)
गणना-01-07-205 से की जाएगी
फीस- UR/OBC/EWS-₹100 तथा बाकी के लिए 0
योग्यता- 10+2 पास या समकक्ष
● हैवी वाहन चलाना आता हो तथा उसका लाइसेंस जरूरी है !
वेतन- Pay level 3 ( 21,700-69,100 तक)
परीक्षा की तारीख- Dec 2025/Jan 2026 में होगा 

चयन प्रक्रिया- 
आप लोगो को ये जानना बहुत जरूरी है चयन प्रक्रिया क्या रहेगी आपको पता होगा कि ये भर्ती एसएससी करवा रही है CBT  से लेकर फाइनल तक एसएससी ही सब कुछ करेगी…

चयन पांच चरणों मे किया जाएगा..
(A). कंप्यूटर आधारित टेस्ट
(B). शारीरिक दक्षता तथा मापन ((PE& MT)
( C). Trade test (मतलब वाहन चलाना आदि)
(D). मेडिकल
(E). DV (document वेरिफिकेशन)

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा-
ये सबसे महत्वपूर्ण चरण है इससे ही फाइनल सिलेक्शन होगा बाकी सब Qualifying type के होंगे

●परीक्षा कुल 90 मिनट की होगी
●कुल प्रश्न 100 तथा कुल अंक भी 100 होंगे 
● परीक्षा में ¼ नकरात्मक अंकन रहेगा

Pattern-
General Awareness- 20 प्रश्न/20 अंक
रीजनिंग- 20 प्रश्न/20 अंक
गणित- 10 प्रश्न /10 अंक
रोड वाहन,ट्रैफिक ,पेट्रोल/डीजल/CNG वाहन जानकारी- 50 प्रश्न/50 अंक

शारीरिक योग्यता-
● शरीर का कद- 170cm (5cm छूट मान्य)

● दौड़ ,ऊंची कूद और लंबी कूद को तीन age category में रखा गया है

1.30 व 30 से कम वाले-
दौड़- 1600 मीटर-07 मिनट में
लंबी कूद- 12 फीट 6 इंच तक
ऊंची कूद- 3 फीट 6 इंच

2.30-40 वर्ष वाले-
दौड़- 1600 मीटर-08 मिनट में
लंबी कूद- 11 फीट 6 इंच तक
ऊंची कूद- 3 फीट 3 इंच

3.40 से ऊपर-
दौड़- 1600 मीटर- 09 मिनट में
लंबी कूद-10 फीट 6 इंच
ऊंची कूद- 3 फीट

ये टेस्ट एलिजिबिलिटी type का है आप पास करके Next stage पर जा सकते है
इसके बाद Trade test मेडिकल होकर आपको DV के लिए बुलाया जाएगा

Apply online- link

2. Head Constable (AWO/TPO)- 
AWO- Assistant Wireless operator
TPO- Tele Printer Operator

कुल पद- 552
पुरुष- 370
महिला- 182

● ऑनलाइन आवेदन- 24/09/2025 से 15/10/2025 तक
● फीस भरने की last date- 16/10/2025 तक
● संशोधन की आखिरी तारीख-23/10/2025 से 25/10/2025 तक
उम्र- 18-27 वर्ष तक 
गणना-01-07-2025 से
फीस- ₹100- UR/ओबीसी/EWS बाकी के लिए no fees
योग्यता- 10+2 पास विज्ञान और गणित के साथ (मतलब विज्ञान वर्ग)
या NTC मैकेनिक कम ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम का सर्टिफिकेट हो
और 1000Key depression in 15 minute (English) + Basic computer Knowledge होना अनिवार्य है
वेतन- level 4( 25,500-81,100 तक)
परीक्षा की तारीख- Dec 2025/Jan 2026 में

चयन- चयन 6 चरणों मे किया जाएगा
(A).CBT मतलब कम्प्यूटर आधारित टेस्ट
(B). PE&MT (शारीरिक दक्षता व मापन)
( C). Trade test
(D). Typing
(E). मेडिकल
(F). DV

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा-
ये सबसे महत्वपूर्ण चरण है इससे ही फाइनल सिलेक्शन होगा बाकी सब Qualifying type के होंगे

●परीक्षा कुल 90 मिनट की होगी
●कुल प्रश्न 100 तथा कुल अंक भी 100 होंगे 
● परीक्षा में नकारात्मक अंकन का official नोटिफकेशन में नही दिया गया

परीक्षा का pattern-
सामान्य जागरूकता- 20 प्रश्न/20 अंक
सामान्य विज्ञान- 25 प्रश्न/25 अंक
गणित- 25 प्रश्न/ 25 अंक
रीजनिंग- 20 प्रश्न/20 अंक
कंप्यूटर प्रश्न- 10 प्रश्न/10 अंक

शारीरिक योग्यता (पुरुष)-
● शरीर का कद- 170cm (5cm छूट मान्य)

● दौड़ ,ऊंची कूद और लंबी कूद को तीन age category में रखा गया है

1.30 व 30 से कम वाले-
दौड़- 1600 मीटर-07 मिनट में
लंबी कूद- 12 फीट 6 इंच तक
ऊंची कूद- 3 फीट 6 इंच

2.30-40 वर्ष वाले-
दौड़- 1600 मीटर-08 मिनट में
लंबी कूद- 11 फीट 6 इंच तक
ऊंची कूद- 3 फीट 3 इंच

3.40 से ऊपर-
दौड़- 1600 मीटर- 09 मिनट में
लंबी कूद-10 फीट 6 इंच
ऊंची कूद- 3 फीट

महिला-
कद- 157 cm (बाकी छूट आप देख सकते हो)

1.30 व 30 से कम उम्र उम्र की महिला)-
दौड़-800 मीटर -5 मिनट
लंबी कूद-9 फीट
ऊंची कूद- 3 फीट

2.30-40 वाली-
दौड़- 800 मीटर-06 मिनट में
लंबी कूद- 8 फीट
ऊंची कूद- 2 फीट 6 इंच

3. 40 से ऊपर-
दौड़- 800 मीटर-07 मिनट में
लंबी कूद- 7 फीट
ऊंची कूद- 2 फीट 3 इंच

FAQ- 
1.क्या इन पदों के लिए अलग अलग आवदेन करना पड़ेगा?
उत्तर- जी हाँ दोनो type के लिए अलग आवदेन होगा और दोनो का एग्जाम अक्टूबर में होगा अलग अलग दिन में

2.परीक्षा का सेंटर हमारे state में देंगे या दिल्ली में ही?
उत्तर- परीक्षा का जिम्मा एसएससी को दिया गया है वह प्रत्येक state में सेंटर दे रही है official Notice में Mention है

3. परीक्षा में Normalization भी होगा?
उत्तर- हाँ 2 या इससे अधिक shift में होता है तो होगा

Official नोटिफिकेशन व update के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल join कर सकते है


धन्यवाद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ