कर्मचारी चयन आयोग(SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस में हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, दिल्ली पुलिस में जाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों को अच्छी खबर है…
एसएससी ने दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल की Vacancy निकाली है
● पद का नाम- Delhi Police Constable 【Executive】
● कुल पद- 7565
● ऑनलाइन आवेदन- 22/09/2025 से 21/10/2025 तक
● फीस सबमिट-22/10/2025 तक
● संशोधन की आखिरी तारीख- 29 से 31 अक्टूबर 2025 तक
● उम्र- 18-25 वर्ष तक (OBC/SC/ST को छूट)
गणना-01-07-2025 से की जाएगी
■ 02-07-2000 से पहले तथा 01-07-2007 के बाद जन्म लिया अभ्यर्थी आवेदन नही कर सकता
● फीस- UR/OBC/EWS-₹100 तथा बाकी के लिए /Female-₹0
● योग्यता- 10+2 पास या समकक्ष
【पुरुषों के लिए LMV डड्राइवर लाइसेंस हो】
● वेतन- Pay level 3 ( 21,700-69,100 तक)
● परीक्षा की तारीख- दिसंबर 2025/जनवरी 2026 तक
★ चयन प्रक्रिया-
आप लोगो को ये जानना बहुत जरूरी है चयन प्रक्रिया क्या रहेगी आपको पता होगा कि ये भर्ती एसएससी करवा रही है CBT से लेकर फाइनल तक एसएससी ही सब कुछ करेगी…
चयन चार चरणों में किया जाएगा..
(A). कंप्यूटर आधारित टेस्ट
(B). शारीरिक दक्षता तथा मापन ((PE& MT)
(C). मेडिकल
(D). DV (document वेरिफिकेशन)
● कम्प्यूटर आधारित परीक्षा-
ये सबसे महत्वपूर्ण चरण है इससे ही फाइनल सिलेक्शन होगा बाकी सब Qualifying type के होंगे...
●परीक्षा कुल 90 मिनट की होगी
●कुल प्रश्न 100 तथा कुल अंक भी 100 होंगे
● परीक्षा में ¼ नकारात्मक अंकन रहेगा
■ Pattern-
● General Awareness/Current- 50 प्रश्न/50 अंक
● रीजनिंग- 25 प्रश्न/25 अंक
● गणित- 15 प्रश्न /15 अंक
● कंप्यूटर- 10 प्रश्न/10 अंक
★ शारीरिक योग्यता-
Male condidate-
● शरीर का कद- 170cm ( छूट मान्य)
● chest- 81-85cms
● दौड़ ,ऊंची कूद और लंबी कूद को तीन age category में रखा गया है
1.30 वर्ष व 30 वर्ष से कम वाले-
● दौड़- 1600 मीटर-06 मिनट में
● लंबी कूद- 14 फीट तक
● ऊंची कूद- 3 फीट 9 इंच
2.30-40 वर्ष वाले-
● दौड़- 1600 मीटर-07 मिनट में
● लंबी कूद- 13 फीट तक
● ऊंची कूद- 3 फीट 6 इंच
3.40 से ऊपर-
● दौड़- 1600 मीटर- 08 मिनट में
● लंबी कूद-12 फीट
● ऊंची कूद- 3 फीट 3 इंच
Female condidate-
● शरीर का कद- 157cm ( छूट मान्य)
● chest-NA
● दौड़ ,ऊंची कूद और लंबी कूद को तीन age category में रखा गया है
1.30 व 30 से कम वाले-
● दौड़- 1600 मीटर-08 मिनट में
● लंबी कूद- 10 फीट तक
● ऊंची कूद- 3 फीट
2.30-40 वर्ष वाले-
● दौड़- 1600 मीटर-09 मिनट में
● लंबी कूद- 09 फीट तक
● ऊंची कूद- 2 फीट 9 इंच
3.40 से ऊपर-
● दौड़- 1600 मीटर- 10 मिनट में
● लंबी कूद- 08 फीट
● ऊंची कूद- 2 फीट 6 इंच
उपरोक्त टेस्ट एलिजिबिलिटी type का है आप पास करके Next stage पर जा सकते है
इसके बाद Trade test मेडिकल होकर आपको DV के लिए बुलाया जाएगा
● आप 03 सेंटर भर सकते हो
छूट वगेरह के लिए पीडीएफ पढ़ ले
Apply online-Link
Join Telegram-Link
0 टिप्पणियाँ