सेट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CBSC) ने बिहार मद्यनिषेध, कक्षपाल व चलंत दस्ता 【सिपाही】 के पदों पर नोटिस जारी कर दिया है
■ कुल पद- 4128
■ मद्य निषेध सिपाही-1603 पद
■ कक्षपाल- 2417
■ चलंत दस्ता-108
● आवेदन- 06 अक्टूबर से 05 नवंबर 2025 तक
● फीस- ₹100 For All
● योग्यता- 12th+LMV/HMV लाइसेंस 【सिर्फ चलंत दस्ता के लिए】
● उम्र- 18 से 25 वर्ष 【As on 01/08/2025】अन्य वर्गों को छूट
मुख्य बिंदु-
● अन्य राज्यों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं लेकिन आरक्षण का लाभ नही मिलेगा
● इसमें 100 अंको की लिखित परीक्षा होगी व शारीरिक परीक्षा भी होगी इसके भी अंक Final मेरिट में जुड़ेंगे
● शारीरिक परीक्षण के लिए 05 गुने बुलाये जायेगे
परीक्षा-
100 प्रश्न/100 अंक व समय-2 घण्टे
OMR Based होगी
PST-
● Height- Male 【165 cms for UR/OBC/EWS and 160 cms for SC/ST】
Female-155 cms
● Chest- Male [81-86 cms for UR/OBC/EWS and 79-84 For SC/ST】
महिलाओं को वजन कम से कम 48KG होना चाहिए
PET-
इसके अंक जुड़ेंगे व 100 अंको की परीक्षा होगी
Running, रेस, भाला फेंक, गोला फेंक, आदि
■ दौड़- 1.6 Km in 6 मिनट 【पुरुष】
1 km in 5 मिनट 【महिला】
■ गोला फेंक
■ ऊंची कूद
आप नोटिफिकेशन में अंक देख सकते है
For Notice-Link
0 टिप्पणियाँ