Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलगाड़ी से सम्बंधित प्रश्न



ये सवाल समय,चाल व दूरी से ही संबंधित है बस इसमें रेलगाड़ी से सम्बंधित दिया जाता है इसमें दो रेलगाड़ी आपस मे या रेलगाड़ी प्लेटफार्म/सुरंग आदि को पार करती है


● यदि कोई रेलगाड़ी किसी खंभे, व्यक्ति या किसी नगण्य लंबाई की वस्तु को पार करती है तो रेलगाड़ी द्वारा चली गयी दूरी= रेलगाड़ी की कुल लंबाई


● यदि रेलगाड़ी किसी पुल, प्लेटफॉर्म या सुरंग आदि को पार करती है तो रेलगाड़ी द्वारा चली गयी दूरी= पुल/प्लेटफार्म/सुरंग की लंबाई+ रेलगाड़ी की लंबाई


● यदि रेलगाड़ी किसी अन्य रेलगाड़ी को पार करती है तो प्रत्येक रेलगाड़ी के लिए चली गयी दूरी= दोनो रेलगाड़ियों की लंबाई का योगफल


● तेज रेलगाड़ी द्वारा धीमी रेलगाड़ी को पार करने में लगा समय, जब दोनो एक ही दिशा में जा रही हो तो-

 = दोनों की लम्बाइयो का योगफल/तेज रेलगाड़ी की चाल- धीमी रेलगाड़ी की चाल


● यदि रेलगाड़ी विपरीत दिशा में जा रहा है तो तेज रेलगाड़ी द्वारा धीमी रेलगाड़ी को पार करने में लगा समय-

= दोनो रेलगाड़ियों की लंबाई का योग/उनकी चालों का योग


● यदि किसी रेलगाड़ी की सीधी रास्ते पर चाल x km/h तथा रुकने वाले स्थानों पर चाल y km/h हो तो ट्रेन का 1 घण्टे में रुकने का समय = x-y/x×60 मिनट


● यदि रेलगाड़ी t1 समय मे एक आदमी/खंबे को तथा t2 समय मे p मीटर लंबे प्लेटफॉर्म को पार कर जाए तो रेलगाड़ी की लंबाई- p×t/t2-t1


उदाहरण-

1.यदि 300 मीटर लंबी एक रेलगाड़ी 72km/h की चाल से चल रही है एक खम्भे को पार करने में रेलगाड़ी को कितना समय लगेगा?

हल-  दूरी=300m

     चाल =72×5/18= 20m/sec

   समय= दूरी/चाल = 300/20= 15 सेकंड



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ