झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय कर्मचारी परीक्षा(JGGCCE) 2023 का नोटिस जारी कर दिया है
आवेदन- 21/06/2023 से 19/07/2023 तक
Age- 21 से 35 वर्ष 【As on 01/08/2023】
योग्यता-स्नातक/समकक्ष
फीस- ₹100 For UR/OBC/EWS/Other state ,₹50 For SC/ST
कुल पद-2017
● Assistant Branch Officer- 863
● Junior Secretarial Assistant-335
● Labor Enforcement Officer- 182
● Planning Assistant- 05
● Block Welfare Officer- 195
● Block Supply Officer- 252
● Circle Officer- 185
चयन प्रक्रिया-
इसमें सिर्फ एक परीक्षा होगी लेकिन इसके तीन भाग होंगे सबके लिए 02-02 घण्टे का समय मिलेगा एक सही उत्तर पर 03 अंक व गलत उत्तर पर 01 अंक काटा जाएगा
1st-
120 प्रश्न, 02 घण्टा
● Hindi- 60
● English-60
कम से कम 30% अंक लाना अनिवार्य है
2nd-
कोई भी एक भाषा चुन सकते हो ,100 अंक,02 घण्टा ,व 30% अंक Minimum लाना पड़ेगा
3rd-
150 प्रश्न, 02 घण्टे
● सामान्य अध्ययन-30 प्रश्न
● सामान्य ज्ञान-20 प्रश्न
● गणित- 20 प्रश्न
● रीजनिंग- 20 प्रश्न
● कंप्यूटर- 20 प्रश्न
● झारखंड GK- 40 प्रश्न
इसमें भी 30% अंक लाना अनिवार्य है
इन सबको जोड़कर फाइनल मेरिट बनेगी
Apply Online-Link
Join Telegram For Notice-Link
0 टिप्पणियाँ