Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

सम्पूर्ण रीजनिंग



रीजनिंग में आपको इस ब्लॉग में सब कुछ पढ़ने को मिलेगा…

हर तरह के चैप्टर व हर तरह के सवाल मिलेंगे


● Series-

इसमें आपको अंकों या Latter या दोनों mix देखने को मिलती है इसमें कभी कभी Next Step पता करना पड़ता है या पहला या गलत पद.. इसलिए लिए आपको वर्ग घन आदि Basic पता होना चाहिए


Example-

1.4,16,36,64..

Solve- इसमें अगर हम अंतर करेगे तो 12,20,28 आएगा जो बढ़कर 36 होगा 64+36=100 सही उत्तर होगा

और अगर हम वर्ग करते हैं तो 2,4,6,8 का वर्ग बन रहा इसके बाद 10 का बनाकर 100 बन जायेगा


2.A, C, F, J….

Solve- A व C के बीच एक पद, C व F के बीच दो इसी प्रकार बढ़ाये तो 4 पद J के बाद 0 आ जायेगा


श्रेणी के लिए A, B, C, D…उनके नंबर, वर्ग,घन, वर्गमूल व घनमूल पढ़ ले


कूटलेखन-

इसे coding decoding कहते हैं इसमें आप-

A-1

B-2

C-3

D-4

E-5

F-6

G-7

H-8

I-9

J-10

K-11

L-12

M-13

N-14

O-15

P-16

Q-17

R-18

S-19

T-20

U-21

V-22

W-23

X-24

Y-25

Z-26


उदाहरण-

1.यदि ROSE को TQUG की तरह लिखा जाता है तो BISCUIT को लिखा जाएगा?

हल- R के आगे एक अक्षर छोड़कर T बन रहा इसी तरह क्रमशः ...0-Q,...

तो BISCUIT का DKUEWKV बनेगा


2. यदि M=13, और MAT=34 है तो WAX किस संख्या को प्रदर्शित करेगा?

हल- MAT= 13+1+20=34

     WAX=23+1+24=48


वर्गीकरण-

किसी समूह या वर्ग की विभिन्न वस्तुओं को उनके सामान्य गुणों के आधार पर व्यवस्थित करने की प्रक्रिया को 'वर्गीकरण' कहते हैं


उदाहरण-

उस विकल्प को चुने, जो अन्य से भिन्न हो

  1. आकाश-तारे

  2. चांद-ग्रह

  3. स्टेडियम-खिलाड़ी

  4. विश्वविद्यालय-विद्यार्थी

हल- आकाश में तारे होते हैं विश्वविद्यालय में विद्यार्थी होते हैं, लेकिन चांद में ग्रह नहीं होते


सम्बन्ध-

इसमें आपको सम्बन्ध बताने पड़ते हैं 


उदाहरण-

1. एक औरत का परिचय देते हुए राधेश्याम ने कहा-"उसकी माँ के पति की बहन मेरी चाची है" राधेश्याम का उस औरत से क्या सम्बन्ध है

हल- औरत की मां का पति अर्थात औरत का पिता तथा पिता की बहन मतलब बुआ जो राधेश्याम की चाची है अर्थात राधेश्याम व उस औरत के मध्य फुफेरे भाई-बहन का सम्बंध है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ