मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPESB) ने पुलिस कांस्टेबल और रेडियो ऑपरेटर के 7411 पद के लिए नोटिस जारी कर दिया है
कुल पद- 7411
कांस्टेबल (GD)- 7090 पद
रेडियो ऑपरेटर- 321 पद
● ऑनलाइन आवेदन-26/06/2023 से 10/07/2023 तक
● फीस-
UR/OBC/EWS/other- ₹510
SC/ST- ₹310
● उम्र- 18 से 33+03 (due to covid)=36 【UR/EWS/OBC/other state】, 41 तक महिला अभ्यर्थी
● योग्यता-
कॉन्स्टेबल- सिर्फ 10th (ST- Only 8th)
रेडियो ऑपरेटर- इंटर+ 2 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा
● Exam- 12 अगस्त से
पदों का विवरण-
कॉन्स्टेबल (GD) में 2646 पद विशेष सशस्त्र बल (पुरुष) के लिये है ,4444 समान नागरिक पुलिस के, 321 पद रेडियो ऑपरेटर के अलग से है
महत्वपूर्ण बिंदु-
● सभी का आधार पंजीयन अनिवार्य है
● कोविड के कारण 03 वर्षो की छूट अधिकतम उम्र सीमा में दी गयी है
● इसमें एक ही परीक्षा होगी लेकिन रेडियो ऑपरेटर में तकनीकी परीक्षा भी होगी
CBT-
100 प्रश्न/100 अंक व 02 घण्टे समय
● नकारात्मक अंकन नहीं होगा
40 प्रश्न- GK+तार्किक
30 प्रश्न-बौद्धिक+ मानसिक
30 प्रश्न- विज्ञान+अंकगणित
तकनीकी परीक्षा (only Radio ऑपरेटर)-
100 अंक, 02 घण्टे की परीक्षा
शारीरिक दक्षता व परीक्षण-
GD की फाइनल मेरिट में शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंक जोड़े जायेगे जबकि रेडियो ऑपरेटर में 30% अंक लाना अनिवार्य है फाइनल में कोई अंक नही जोड़ा जाएगा
ऊंचाई-
Male- 168 cms,
Chest- 79cms-84cms
दौड़/गोला/लंबी कूद-
800 m की दौड़ होगी व इसमें जितने जल्दी कर लोगे उसके according marks मिलेंगे, उसका आप पीडीएफ में देख सकते हैं
ठीक इसी प्रकार गोला फेंक (7.26 kg/4kg) जितना distance उतना अधिक marks इसी प्रकार लंबी कूद में देखा जाएगा
चूंकि फाइनल मेरिट में marks जुड़ेंगे तो Marks सबको दिए जाएंगे
आप लोग नोटिस पढ़ ले-Link
0 टिप्पणियाँ