Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

नया आयोग बन जाने के बाद यूपीटेट और सुपरटेट परीक्षा में होने वाले बदलाव

 


उत्तर प्रदेश सरकार ने जैसे ही नया आयोग बनाने की घोषणा की है अभ्यर्थियों के मन में अलग अलग doubt बनना शुरू हो गए है अब नया आयोग बनेगा तो बदलाव तो होगा ही..


क्या है उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग-

उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा से सम्बंधित सभी शिक्षकों के चयन के लिए एक आयोग बना रही है अब चाहे वो उच्च हो या बेसिक में ..

बेसिक, माध्यमिक, उच्च ,प्राविधिक ,अल्पसंख्यक व मदरसा इन सभी को मिलाकर एक आयोग बनाया जा रहा है अब इन सबमें इसी आयोग से भर्ती हुआ करेंगी


कब हो सकता है UPTET 2023-

वैसे तो अभी कोई इसकी official news नही है लेकिन जिस हिसाब से सरकार कार्य कर रही है इसका मतलब नोटिफिकेशन करीब अप्रैल last या मई की शुरुआत के देखने को मिल सकता है यूपीटेट आयोग बनने के बाद ही देखने को मिलेगा और रही बात शिक्षक भर्ती परीक्षा की तो वो 1-2 महीने में हो जाती है !


यूपीटेट का Pattern बदल सकता है?

बहुत से छात्र सोच रहे होंगे कि uptet 2023 में कुछ बदलाव जरूर होंगे लेकिन बहुत कम chance है जो यूपीटेट में कोई भी बदलाव हो

वही Pattern रहेगा ये सर्टिफिकेट भी आजीवन वैध रहेगा

जो नए छात्र हो उनके लिए थोड़ा सा आईडिया दे रहा हूँ वो यूपीटेट कैसे पढ़े-

यूपीटेट की तैयारी कैसे करें


आपका सवाल-

1.क्या फिर से यूपीटेट fill करें? क्या इसका ¼ शिक्षक भर्ती में जुड़ेगा?

ये मुद्दा थोड़ा सा पेचीदा है क्योकि जब से सभी आयोगों का सम्मिलन हुआ है और उसका draft (मसौदा) तैयार होकर आया है तब से यही doubt मन में रहता होगा अगर नए draft की बात करें तो क़, ख व ग वर्गीय सेवाओं में विभाजित होगा जबकि ग वर्ग में सहायक अध्यापको की भर्ती के विषय मे दिया है

इसमें साक्षात्कार नही है लेकिन मुख्य परीक्षा में भाषा, शिक्षक अभिरुचि व सामान्य अध्ययन के प्रश्न रहेंगे व UPTET/CTET का ¼ जोड़ा जाएगा हालांकि शिक्षक भर्ती परीक्षा का कितना जुड़ेगा या एकेडमिक कितनी जुड़ेगी नही दिया गया..

Official-




वैसे मेरा मानना है कि अगर नए आयोग के बाद भर्ती होती है तो 99% इसी draft से होगी इससे ही आयोग बन रहा .. अगर आपके Marks थोड़े कम है तो एक बार try ले सकते हो..

जो अब तक pattern रहा👇

सुपरटेट की अब तक मेरिट कैसे बनती थी? शैक्षिक गुणांक कैसे निकालते है?


2.कितने पद आ सकते है?

उत्तर- बेसिक शिक्षकों का जब upper में प्रमोशन चल रहा था तब सभी जनपदों का डेटा आ रहा था लेकिन वो हमें सभी जिलों का मिला नही प्रमोशन करीब 67,000 पदों पर था लेकिन जब RTI से डेटा आया तो वो सवा लाख पद खाली होने की बात करता है अगर प्रमोशन और रिटायरमेंट के बाद की बात की जाए तो 1.25L+67k+25k=मतलब करीब सवा 2 लाख पद मान कर चलते है तो इसमें करीब 75K से ऊपर हर हाल में निकालना पड़ेगा मांग तो 97K तक हो रही और ज्यादा आ सकते है क्यूंकि चुनाव भी है


3.सुपरटेट की स्ट्रेटजी क्या रखी जाए?

उत्तर- देखो पैटर्न अगर वही रहा तो आप सुपरटेट की रणनीति से पढ़ सकते है सब कुछ बताया है pattern अगर बदलता है मतलब जो मसौदा आया उस पर जाता है तो हम अपडेट करेंगे वैसे अगर बदलाव होता है तो यूपीटेट के नोटिस में बता दिया जाएगा कि ¼ जोड़ेंगे तो आप फिर नया pattern follow करना

दूसरी बात 4 साल होने वाली है एक पद नही आया तो कम्पटीशन बढ़ा रहेगा 70-80% Score करना अगर नकारात्मक अंकन नही रहता है तो…


बाकी हम अपडेट देते ही रहते है टेलीग्राम channel Join कर सकते है-

Join Telegram-Link


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ