जब दो या दो से अधिक व्यक्ति किसी काम मे अपनी पूंजी या कुछ लगाते है तो ऐसे प्रश्न साझेदारी में पूछे जाते है
● यदि A तथा B समान समय के लिये पूंजी निवेशित करते है तो-
A का लाभांश:B का लाभांश= A की पूँजी:B की पूंजी
● यदि A तथा B अपनी अलग अलग पूंजी अलग अलग समय के लिए निवेशित करते है तो-
A का लाभांश:B का लाभांश= A की पूंजी×A का समय:B की पूंजी:B का समय
PA/PB= CA ×TA /CB ×TB
यदि दो से बढ़कर तीन व्यक्ति हो तब भी ऐसा ही नियम लागू होगा
● यदि A, B तथा C मिलकर एक वीडियो कैसेट ₹x में किराए पर लेते है तथा उसे क्रमशः T1 घण्टे , T2 घण्टे तथा T3 घण्टे उपयोग करते है तो
A द्वारा दिया जाने वाला किराया= T1/ T1 +T2 +T3 ×x
B तथा C के किराए में अंतर = T2-T3 /T1+ T2 + T3 × x (T2>T3)
● यदि A तथा B मिलकर एक चारागाह किराए पर ले तथा उसमें A, x गायें T1 समय तक तथा B, Y गायें T2 समय तक चराये तो-
A का किराया/B का किराया= x×T1/y×T2
【मुख्य चीज ये है जो व्यक्ति अगर ज्यादा पूंजी लगाएगा या ज्यादा समय के लिए चीज उपयोग करेगा उसका लाभांश या हिस्सा ज्यादा रहेगा】
उदाहरण-
1. दिलीप, राम तथा अमर ने क्रमशः ₹2700, ₹8100 तथा ₹7200 लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया वर्ष के अंत मे राम ने ₹3600 लाभ पाया तो उनका कुल लाभ?
हल- दिलीप:राम:अमर = 2700:8100:7200
3:9:8
9= 3600, 1=400
कुल लाभ= 20×400= ₹8000
0 टिप्पणियाँ