Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

CTET चार स्तरीय परीक्षा

 


केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 【CTET】 चार स्तरीय✍️

CTET की चार स्तरीय परीक्षा को लेकर चर्चा बहुत पहले से है कि नई गाइडलाइंस तैयार हो रही है आज Newspaper में भी आया है काफी लोग Confused होंगे ये क्या नया नियम आ गया हम यहां पर काफी कुछ Clear कर देंगे......

देखो फिलहाल जो CTET हुआ करता था वो सिर्फ दो स्तर पर ही आयोजित होता था पहले प्राथमिक व दूसरा उच्च प्राथमिक मतलब प्राइमरी 【PRT】 का शिक्षक बनने के लिए CTET प्राथमिक वाला 【Paper 1】 व TGT स्तर का शिक्षक बनने के लिए CTET उच्च प्राथमिक 【Paper 2】 वाला Mandotary था...

अब NEP 2020 के तहत बदलाव हुए जिसकी वजह से NCTE नई गाइडलाइंस तैयार कर रही है अब ये जरूरी नही इस साल से चार स्तरीय परीक्षा शुरू हो ही जाए लेकिन अगले साल से शुरु हो जाएगी...अब CTET का इस वर्ष समय से न आ पाना इंगित तो यही करता है कि इस वर्ष से ......…...

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 【CTET】 के चार स्तर ऐसे रहेंगे-

■ CTET 【बाल वाटिका/Pre Primary】
■ CTET 【प्राथमिक】
■ CTET 【उच्च प्राथमिक】
■ CTET 【9th-12th】

पहला नया स्तर बाल वाटिका है जिसमें NTT या B Ed नर्सरी या DPSE/DPSI या ऐसे समकक्ष कोर्स Valid होंगे जो Pre Primary स्तर के रहेंगे

दूसरा नया स्तर 9-12th है जिसमें परास्नातक+बी एड रहेगा उसे एक तरह से PGT स्तर ही मान लीजिए

अच्छा अब अगर हम राज्य स्तर की बात करें तो हरियाणा, मध्यप्रदेश व बिहार में 9-12th के लिए पात्रता परीक्षा Already है जबकि उत्तरप्रदेश, झारखंड व राजस्थान जैसे राज्यो में नही है तो हो सकता है इन राज्यों में भी अन्य राज्यों जैसी पात्रता परीक्षा लगाई जाए वो बाद की बात है.....बताते रहेंगे

KVS/NVS या EMRS जिनमें ज्यादा भर्तियाँ देखने को मिलती है उनमें जो PGT स्तर की शिक्षक भर्ती है उसमें जो चौथा नया स्तर जोड़ा गया उसकी अनिवार्यता रहेगी बाकी Same वैसा रहेगा अगर Pre Primary के पद आते है तो बाल वाटिका वाला स्तर रहेगा......

आशा है आप समझ गए होंगे🙏

प्रश्न- क्या जिसने CTET 1 & 2 Pass कर रखा वो ख़त्म हो जाएगा या पुनः देना पडेगा?

उत्तर- नही, वो लाइफटाइम रहेगा जो दो नए स्तर Add होंगे अगर उनकी आवश्यक योग्यता आपके पास है तो आप उनके लिए परीक्षा दे सकते है..


बाकी गाइडलाइंस आने के बाद.....






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ