Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नही? कैसे चेक करें?



आज के समय में काफी लोग असमंजस में है कि आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक कराएं या नही? मेरा है या नहीं कैसे चेक करें? अगर है तो अच्छी बात अगर नहीं है तो न कराये तो क्या परेशानी हो सकती है? 

यहां पर मैं सब detail में बताने जा रहा हूँ


इन लोगों को नही कराना है-

80 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को

● असम, मेघालय व जम्मू & कश्मीर के नागरिकों को

● NRI को

● भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों को

इनके अलावा सभी को अनिवार्य है


सबसे जरूरी बात-

अगर किसी ने पैन कार्ड 01 जुलाई 2017 के बाद बना हुआ है उनको लिंक नही कराना है उनका आधार कार्ड से ही पैन कार्ड बना होता है ,अगर इससे पहले बनवाया था तो आपको लिंक 31 मार्च 2023 से पहले करवा लेना है


Official जानकारी-

Income tax की वेबसाइट पर साफ साफ लिखा है कि जिनके पैन कार्ड 01 जुलाई 2017 से पहले बने हैं वो 31 मार्च 2022 तक निःशुल्क लिंक करवा सकते है फिर उसके बाद 30 जून 2022 तक इसकी फीस ₹500 कर दी थी अब 31 मार्च 2023 तक आप ₹1000 देकर लिंक करा सकते है इसके बाद पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा.!


पैन कार्ड का उपयोग-

पैन कार्ड का उपयोग ITR दाखिल करने में ₹50,000 से ज्यादा ट्रांसफर में, 5 लाख से ज्यादा सोना खरीदने में और यहां तक की खाता खुलवाने में भी होता है


पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नही कैसे चेक करें?

इसमें सबसे पहले आप इनकम टैक्स की official website पर जाना होगा वहां पर लिंक कराने की और status check करने की लिंक मिल सकती है

Official Website-Link


● पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नही? Check status-Link


अगर आपका status में No लिखकर आता है तो आपके पास link करने के दो तरीके है-

एक तो sms code भेजकर एक online official website से


SMS द्वारा-

इसमें आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 56767 या 56161 पर sms भेजना पड़ता है


Online-

इसमें आपको इनकम टैक्स की official वेबसाइट पर ही जाना पड़ता है उसकी लिंक हमने ऊपर दे रखी है बस Name/DOB आदि same हो mismatch न हो तो तुरंत लिंक हो जाता है साथ ही फिलहाल ₹1000 जुर्माना फीस भरनी पड़ेगी-


स्टेप 1: अपने पैन और आधार को लिंक करने के लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जायें

स्टेप 2: फॉर्म में अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करें

स्टेप 3: अपना आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करें

स्टेप 4: यदि आपके आधार कार्ड पर केवल आपकी जन्मतिथि का उल्लेख है, तो आपको बॉक्स में सही का चिन्ह लगाना होगा

स्टेप 5: अब वेरीफाई करने के लिए इमेज में दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें

स्टेप 6: “Link Aadhaar” बटन पर क्लिक करें

स्टेप 7: आपको एक पॉप-अप मैसेज दिखाई देगा कि आपका आधार आपके पैन के साथ सफलतापूर्वक जुड़ जाएगा


प्रश्न- क्या पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाने के बाद दोबारा नहीं बनवा सकते?

उत्तर- नहीं, एक से अधिक कार्ड रखना या बनवाना अपराध की श्रेणी में माना जायेगा


कृपया इस जानकारी को लोगों तक पहुँचाए ताकि लोग जान सके आधार कार्ड से लिंक है या नही.? Status check कर सकें

पैन कार्ड अगर निष्क्रिय होता है तो खाता/डीमैट सारे तरह के account फ्रीज हो सकते है


धन्यवाद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ