घातांक (Exponent)-
यदि किसी पूर्ण संख्या a को m बार गुणा किया जाए तो गुणनफल a का m घात प्राप्त होगा जिसे am से सूचित किया जाता है..
am में a को आधार और m को घातांक कहते है
उदाहरण- 35 में आधार 3 है तथा घातांक 5 है
नियम-
● am × an =am+n
● (am) ÷ (an)= a(m-n)
● (am)n= amn
● (ab)n= (an×bn)
● (a/b)n = an/bn
● a0 =1
● (x/y)-m = (y/x)m
● x-m = 1/xm
करणी (Surds)-
जिस संख्या का मूल पूर्णतः ज्ञात नहीं किया जा सकता ऐसी संख्या के मूल को करणी कहते है
उदाहरण- √2, √3, 3√4 etc
■ √3= (3)½ == द्वितीय घात की करणी है
■ 4√3= (3)¼ == चतुर्थ घात की करणी है
नियम-
● n √xn =(xn)1/n = x
● n √xy = n√x.n √y
● n √x/y = n√x /n√y
● (n √x)m = n √xm
● m√n √x = mn √x
महत्वपूर्ण-
★ m √x का घातांकीय रूप = x1/m
★ y1/m का करणी रूप में m√y लिखते है
करणी के प्रकार-
1.शुद्ध करणी-
जिसका परिमेय गुणनखंड 1 हो शुद्ध करणी कहलाती है
2. मिश्र करणी-
ऐसी करणी जिसका एक गुणनखंड 1 के अतिरिक्त कोई अन्य परिमेय संख्या हो
3. समरूप/सजातीय करणी-
जिन करणियो के अपरिमेय गुणनखंड समान होते है
4. संयुग्मी करणी-द्विपद वाली ऐसी करणी जिनके दो पद समान हो परन्तु दोनों में '+' और '-' का अंतर हो
उदाहरण- (4+√6) व (4-√6) संयुग्मी है
0 टिप्पणियाँ