Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

Group D PET सम्बंधित doubts clear


रेलवे बोर्ड आर आर सी ग्रुप 2019 के एग्जाम खत्म करवाने वाली है ऐसे में अभ्यर्थियों को चिंता है कि Next Step अर्थात PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) कैसे होगी? क्या क्या होगा उसमें?


सबसे पहले हम ये बता दे कि आपके बोर्ड में जितनी vacancy है उससे 3 गुना अभ्यर्थी बुलाये जायेगे PET के लिए….


कैसे होगा PET -

चूंकि ये शारीरिक दक्षता परीक्षण है तो आपने जिस बोर्ड से फार्म fill किया होगा उसी बोर्ड में आपका ये टेस्ट होगा….आपको वहां जाना पड़ेगा..

यहाँ पर आपके दो टेस्ट होंगे-


For Male condidate-

● सबसे पहले 35 kg वजन लेकर 100 मीटर चलना/दौड़ना है सिर्फ 2 मिनट में, बिना गिराए या रखे…

● 1 किलोमीटर (1000 मीटर) दौड़ होगी आपकी वो आपको 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी पड़ेगी


For Female Condidate-

● सबसे पहले 20 kg वजन लेकर 100 मीटर चलना/दौड़ना है सिर्फ 2 मिनट में, बिना कही पर रखे

● 1 किलोमीटर (1000 मीटर) दौड़ होगी आपकी उसको 5 मिनट 40 सेकंड में पूरा करना होगा


पिछली बार पहले दौड़ थी फिर वजन उठाकर चलना था अबकी बार बदल गया अब वजन वाली दौड़ पहले है उसके बाद running है


FAQ-

प्रश्न 1- सर ,तैयारी अभी से शुरू कर दे?

उत्तर- रेलवे ने नया नोटिस जारी किया है कि मार्च 2023 तक joining हो जाएगी जनवरी में हो सकता है कि PET हो...और दौड़ एकदम से नही की जा सकती है नियमित दौड़ते रहे..तैयारी करते रहे


प्रश्न 2-सर ,मेरा Questions कम Attempt हुआ है मेरे Marks 50 से कम रहेंगे तो क्या मैं भी शुरू करु?

उत्तर- हाँ मैं तो कह रहा जिस जिस ने एग्जाम दिया है वो सब शुरू कर दे...Normalization main रोल play करेगा..40 Marks या 30 Marks वाला भी तैयारी करे


प्रश्न 3- सर ,वजन में क्या उठाना पड़ता है?

उत्तर- वजन में बोरी type की रहेगी जो कमर जितनी मेज पर रखी होगी वहां से उठानी पड़ेगी चाहे जैसे उठाओ...बोरी में आपका रेत/बालू होती है 


प्रश्न 4- सर, PWD वालो को छूट रहती है?

उत्तर- हां ,उन्हें PET नही देना , डायरेक्ट DV मेडिकल होगा


प्रश्न 5- सर, cutoff क्या रह सकती है? CBT 1 की?

उत्तर- बार बार मत पूछो, बस PET की तैयारी करो..cutoff काफी कम रहेगी


प्रश्न 6- DV के लिये कितने गुने candidate बुलाये जायेगे?

उत्तर- 1:1 में


धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ