Exam Review (RRC Group d 2019)
Date and shift-
06-Sept-2022 and Second shift
Center- IIMT , Greater Noida
आज इसमें मैं आपको बताऊंगा कि ग्रुप D का कैसा एग्जाम आ रहा है क्या क्या परेशानी हो रही है कितनी उपस्थिति चल रही है और क्या cutoff जा सकती है…
हमे मालूम है कि ये सब आप youtube या आकड़ो के हिसाब से पता लगा रहे होंगे…..
● सबसे पहले मैं ये बता दूं कि आपका टफ शिफ्ट में रहे एग्जाम या easy में उससे मतलब नही है क्योकि Normalization के कारण बढ़ या घट जाते है हालांकि अब परसेंटाइल base पर होगा अबकी बार ….
★ एग्जाम का लेवल-
एग्जाम का लेवल कैसा आ रहा ये जानने के लिए सब लोग उत्सुक है चूंकि एग्जाम दे चुका होता है वही बता सकता है…
पहली बात तो एग्जाम हॉल में बैठकर एग्जाम देना और घर पर एग्जाम(Mock test) देने में अंतर रहता है 500-1000 km travel करके जाना वगेरह वगेरह…
■ देखिए एग्जाम का लेवल वैसा ही आ रहा जैसा कि सोशल मीडिया पर students बता रहे या जो देकर आ रहा वो बता रहा...ये मान कर चलो कि NTPC Pre से थोड़ा लेवल up ही होगा बाकी science तो …..
■ चूंकि एग्जाम में puzzle वगेरह और Lengthy questions काफी आ रहे तो पढ़ने व बनाने के चक्कर मे समय जा रहा जिसकी वजह से attempt भी कम हो रहा...हालांकि वो NTPC में भी था….
■ कुछ ही shifts की लेवल easy रही होगी बाकी मॉडरेट to hard ही set मिलेगा आपको...लेकिन उससे कोई मतलब नही
Conclusion- लेवल से कोई मतलब नही…!!
★ Attempt-
मेरी shift थोड़ी hard type की थी 80 Questions attempt करना मुश्किल था लेकिन अगर पिछली शिफ्टों की बात करे तो लोग 60-70-75 तक Attempt कर पा रहे है स्वाभाविक है set टफ आ रहे होंगे…
मेरा भी Attempt ठीक ठाक हो गया…
लेकिन क्या है कि कुछ लोग ज्यादा Attempt करने के चक्कर में गलत कर लेते है 2-4 Ques की risk ले लो वैसे भी 90% Accuracy मुश्किल से बन पाती है…
मेरी shift में 2-3% लोग ही होगा जो 80 Attempt कर पाएं होंगे 90% accuracy के साथ...
★ उपस्थिति-
ये आपको newspaper वगेरह से पता चल रहा होगा कि 50% तक Presenty चल रही है वही चलती रहेगी.. इसका कारण भी बता चुके है…
मेरी shift की बात करें तो मेरी Seat के left right व पीछे भी 4-5 seats तक कोई था ही नही lab ऐसा लग रहा था खाली पड़ी हो..तो 50% ही रहेगी...हालांकि उससे cutoff ही कम रहेगी…
★ Questions कैसे आ रहे है-
एग्जाम हॉल में आप 90 Attempt करके आओ बाहर आकर किसी से प्रश्न पूछो तो मुश्किल से 2-4 प्रश्न ही याद रहते है और ऐसा तब होता है जब Questions बड़े हो और कठिन हो …
● काजीरंगा (एक सींग वाला गेंडा)
● खेल नीति 2022-26
● उपाधियों का अंत (अनुच्छेद)
● पंचायती राज पर एक प्रश्न
● एक क्रिकेट पर
● प्राकृतिक तत्व
● आनुवंशिकी का जनक
● आवर्त सारणी पर
● 2 chemical reaction पर
● 2-3 प्रश्न दर्पण लेंस
● धारा शक्ति पर numerical
● 2 DI
● 2 मूल निकालने वाले विवक्तकर
● Current affairs पर 5-7 सवाल Hard type
● 5-6 Puzzle/seating arrangement
● Quant में हानि लाभ/क्रय विक्रय/गुणनखंड etc मतलब वही सब टॉपिक
● Reasoning में वही topics से
● Science में थोड़े प्रश्न deeply आ रहे..
◆ प्रश्न थोड़े निष्कर्ष type के ज्यादा आ रहे और I ओर II ,III and IV ,II and I इस type से option दिए जा रहे न केवल reasoning में बल्कि other sub में यही हाल है जो time taking है option इतनी जल्दी choose नही कर पा रहे…
जैसे- निम्नलिखित में कौन सा गलत है एक चुनाव करो (Gk में) तो करना थोड़ा मुश्किल है
यहाँ तक कि Math के questions भी थोड़े Lengthy है direct formula based नही
Most imp topics-
काफी पहले से review देख रहा हूँ आप भी देख रहे होंगे Periodic table ,chemcial reaction, दर्पण लेंस सूत्र पर और एक प्रश्न अनुच्छेद पर..ये कुछ imp topics है यही मेरी shift में भी रहे..पढ़कर जा सकते हो…
★ cutoff-
Cutoff तो कम ही रहेगी पिछली बार से…
50% Presenty व लेवल थोड़ा Up ये दो मुख्य वजह है…
किसी भी zone से अगर आप 60-65 Questions with 90% accuracy से Attempt कर लो तो UR से आपका sure selection हो जाएगा…और कुछ zones से कम में हो सकता है..
हमे नही लगता 70-75 cutoff जाएगी…
फाइनल कटऑफ 2-5 Marks बढ़ सकती है…!!
● छात्रों को सुझाव-
जिनका एग्जाम हो गया वे लोग next step की तैयारी करें जिनका बिगड़ गया वो next एग्जाम की….
बाकी जिनका next phases में है वो जो टॉपिक mostly आ रहे वो पढ़के जा सकते है बाकी घबड़ाने की जरूरत नही है आराम से एग्जाम दो...तैयारी थोड़ी बहुत है तब भी selection हो जाएगा…
जैसे questions आपको आ रहे वो करो जरूरी नही है कि साइंस नही आ रही फिर भी तुक्का मारे जा रहे है टाइम है तो Puzzle वगेरह कर लो जिसका मोस्टली answer सही रहता है पहली एक नजर में ऐसे questions कर लो जो देखते ही Solve हो रहे हो cofidence बढ़ जाता है फिर जूझो बाकी प्रश्नों से….
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ