स्वागत है एक बार फिर हमारे ब्लॉग में,
रेलवे की तैयारी करने वाले सभी अभ्यर्थियो को पता होगा कि एग्जाम डेट आ चुकी है 17 अगस्त से एग्जाम शुरू हो रहे है…
आशा है छात्रों की तैयारी भी हो ही चुकी होगी…
सबसे पहले आपको सिलेबस बता दे:-
● रीजनिंग- 30 प्रश्न- 30 अंक
● गणित- 25 प्रश्न - 25 अंक
● सामान्य जागरूकता- 20 प्रश्न-20 अंक
● सामान्य विज्ञान- 25 प्रश्न- 25 अंक
◆ कुल समय- 90 मिनट
■ नकारात्मक अंकन-⅓
बात करें अगर हम पिछले एग्जाम अर्थात NTPC pre & mains की...तो Pre और mains दोनो में GK वाला जो भाग था वो काफी टफ था...जबकि इसमें आपका GA/GK और करंट अफेयर्स मिलाकर 20 marks का ही है..जिसमे 6-8 प्रश्न करेंट अफेयर्स के ही होंगे…
ग्रुप डी में Game changer रीजनिंग और विज्ञान रहेगी जबकि वहां Gk था...ये बात याद रखना…!!
अगर कम्पटीशन की बात करे तो पहले भी कहा था पिछली बार जितना नही है…
क्योकि समय भी काफी हो गया है..अब अभ्यर्थी उतना फोकस नही कर पा रहा ….
अगर प्रत्येक जोन के कम्प्टीशन की बात करे तो-
● Allahabad zone-
कुल Vacancy-4,730
कुल फार्म filled- 9 लाख करीब
● Jaipur zone-
कुल Vacancy- 5,249
कुल फार्म filled-9.6 लाख करीब
● बिलासपुर zone-
कुल Vacancy-1,664
कुल फार्म filled- 2.8 लाख
● Delhi zone-
कुल Vacancy- 13,153
कुल फार्म Filled- 19 लाख करीब
● WR मुम्बई zone-
कुल Vacancy-10,734
कुल farm- 9.9 लाख करीब
ये हमने मुख्य मुख्य zone की Vacancy और टोटल फार्म filled बताए है…
After Rejection और एग्जाम में Attendence के हिसाब से 50% कम्पटीशन मान कर चलो तो..
करीब 1 सीट पर- 50-100 condidate का बन रहा है…
● मुम्बई अर्थात वेस्टर्न zone में कम्पटीशन सबसे कम देखने को मिलेगा
● दिल्ली, Allahabad, जयपुर इत्यादि zone ऐसे है अगर 30% condidate भी Attempt करे तो भी cutoff हाई चला जाता है...
■ RRC ग्रुप D 2018 की waiting भी clear हो रही है और joining हो रही है
★ अगर आपको कोई अच्छी पोस्ट जैसे- Hospital assistant, असिस्टेंट और Pointsman चाहिए तो आपको 75-80+ Marks लाना पड़ेगा क्योकि ये पोस्ट first DV में allot हो जाते है...बाकी पोस्ट तो Average condidate को मिल ही जायेगा…
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ