नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका हमारी पोस्ट आज हम बात कर रहे है ग्रुप D के विषय में,
बहुत से स्टूडेंट्स रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे होंगे हालांकि NTPC में सबके मार्क्स अच्छे नही आये और काफी छात्र बाहर भी हो गए उनके लिए ये एक बहुत अच्छा मौका है,
वैसे तो रेलवे के नोटिफिकेशन के अनुसार एग्जाम आप लोगो का जुलाई माह में शुरू हो जाएगा लेकिन आप अगस्त शुरुआत तक मान सकते है!
बहुत से लोग ये सोच कर परेशान होंगे कि क्या पढ़े क्या नही? क्योकि करीब एक महीना ही बचा है ,
इसलिए आज हम कुछ पॉइंट लेकर आये है जिससे आप एग्जाम में बेहतरीन परफॉरमेंस कर पाएंगे........
1. जो भी पढ़े अच्छे से पढ़े ये मत सोचे बाकी स्टूडेंट्स youtube/coaching/paid course इत्यादि से पढ़ रहे होंगे...इससे आपका confidence भंग होता है
2. NTPC में आपको जो पैटर्न देखने को मिला खासतौर पर mains में, वो कतई follow नही होगा इसलिए छोटे छोटे और simple टाइप के question को कम टाइम में करने की कौशिश करें क्योकि एग्जाम easy होगा लेकिन समय कम...
3. जो लोग टाइपिंग/साइको/other exam की तैयारी कर रहे है वो इसके लिए भी टाइम जरूर दे
4. करंट अफेयर्स में वो questions कतई न पढ़े जो आएंगे नही बल्कि मेमोरी आपकी full करेंगे..NTPC में थोड़ा deeply आया था अब authentic ही आएंगे लेकिन आप जनवरी 2021-अप्रैल 2022 तक का कवर करें....
5. अगर आपका सेंटर दूर गया तो आप एग्जाम के 2 दिन पहले पहुँचे क्योकि हड़बड़ाहट में एग्जाम गड़बड़ हो जाता है और थके हुए होते हो...
6. आधार कार्ड के साथ एक ID प्रूफ और ले जाए और ये जांच कर ले कि आधार कार्ड का biomatric खुला है या नही...हो सके तो दो फ़ोटो भी ले extra ले जाए...
7. question वही attempt पहले करे जो आपको आ रहा हो क्योकि ऐसा होता है last में easy क्वेश्चन होते है जो छूट जाते है,
8. एग्जाम देकर आये और आप शारीरिक दक्षता की परीक्षा की तैयारी के लिए लग जाए क्योकि अक्सर छात्र इसी में फैल होते है..
9. कटऑफ पिछली बार से कम रहेगा लेकिन तैयारी अच्छी रखे क्योकि मनचाही पोस्ट नही मिलती....
10. GK थोड़ा ढंग से पढ़कर जाए क्योकि इसका सिलेबस थोड़ा विस्तृत है और ऑप्शन eliminate करके tick करना सीखे आप इसमें 2-4 तुक्के लगा सकते हो !!
धन्यवाद
1 टिप्पणियाँ
Super
जवाब देंहटाएं