Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स-अप्रैल 2025

 


★ अंतरराष्ट्रीय खबरें

● रिचर्ड चेम्बरलेन का निधन-:-प्रसिद्ध टेलीविजन और फ़िल्म अभिनेता

● JSW इंडिया ओपन 2025 जीता:-
■ पुरुष-करीम एल टर्की 【मिस्र】
■ महिला-अनाहत सिंह 【भारत】

● ताशकंद ओपन एगजामोव मेमोरियल खिताब 2025 जीता:-निहाल सरीन

● पुरुष हॉकी हीरो एशिया कप 2025 की मेजबानी करेगा:-बिहार

● बिना प्रधानमंत्री के कार्यवाहक सरकार का गठन हुआ:-सीरिया में

● राष्ट्रमंडल राष्ट्रों के महासचिव का पद संभालने वाली पहली अफ्रीकी महिला बनी:-शर्ली बोचवे

● भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार के लिए ऑपरेशन शुरू किया:-ऑपरेशन ब्रह्मा

● IMF की एमडी के नेतृत्व में उद्यमिता और विकास पर बनी सलाहकार परिषद में शामिल हुए:-एन. चंद्रशेखरन

● फ्रेम 2 पोलर- आर्बिटिंग मिशन पर निजी क्रू को भेजा:-Space X ने

● फिक्की मीडिया एवं मनोरंजन समिति दक्षिण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया:-कमल हसन

● वैल किल्मर का 65 वर्ष की उम्र में निधन:-प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता

● फुटबॉल महिला विश्वकप 2035 की मेजबानी करेगा:-ब्रिटेन
2027-ब्राजील

● अमेरिकी ग्रैंड प्रिक्स 2025 जीती:-फ्रांसेस्को बैगनिया

● ISSF विश्वकप 2025 शुरू हुआ:-ब्यूनर्स आयर्स में

● अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय से हटने वाला यूरोपीय देश बना:-हंगरी

● एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के नए अध्यक्ष बनें:-मोहसिन नकवी

● सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 आयोजित की गई-अम्मान 【जॉर्डन】 में
25-30 मार्च तक, 21 वां संस्करण
■ 1st- ईरान 【कुल 17 पदक, 09 स्वर्ण, 04 रजत व 04 कांस्य】
■ 2nd-जापान 【कुल 21 पदक, 08 स्वर्ण, 02 रजत व 11 कांस्य
■ भारत-07th 【कुल 10 पदक, 01 स्वर्ण, 03 रजत व 06 कांस्य】
● स्वर्ण- मनीषा भनवाला 【महिला, 62 KG】
● रजत-ऋतिका हुड्डा 【महिला, 76KG】, उदित 【पुरुष ,61KG】 व दीपक पूनिया 【पुरुष, 92KG】
● कांस्य-अंतिम पंघाल 【महिला ,53 KG】 व अन्य

● 11 वीं ब्रिक्स पर्यावरण मंत्रियों की बैठक आयोजित हुई:-ब्राजील में

● श्रीलंका का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “मिथ्रा विभूषण” से सम्मानित किया गया:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को

● BIMSTEC की अगले दो वर्षों के लिए अध्यक्षता संभाली:-बांग्लादेश ने

● छठा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया:-थाईलैंड में
■ भारत की तरफ से पीएम मोदी ने भाग लिया
● थाईलैंड के साथ भारत ने छह समझौते किये

● माउंट कंचनजंगा के संयुक्त भारत-नेपाल अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं:-कर्नल सरफराज सिंह

● विश्व मुक्केबाजी कप ब्राजील 2025 में स्वर्ण पदक जीता:-हितेश गुलिया ने

● यूके का द फ्रेड डारिंगटन सैंड मास्टर पुरस्कार मिला:-सुदर्शन पटनायक को

● भारत और पाकिस्तान सहित 14 देशों पर वीजा बैन लगाया:-सऊदी अरब ने

● Llama-4 लांच किया:-META ने

● जापानी ग्रैंड प्रिक्स 2025 जीती:-मैक्स वेरस्टैपेन ने

● इंग्लैंड के वनडे व T20 टीम के कप्तान बनें:-हैरी ब्रूक

● रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने ISSF विश्वकप 2025 में पदक जीता:-स्वर्ण पदक

● ISSF विश्वकप 2025 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता:-सुरुचि इंदर सिंह ने

● विल पुकोवस्की ने 27 वर्ष की उम्र में मस्तिष्काघात के कारण सन्यास की घोषणा की:-ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

● नेपाल राष्ट्र बैंक की कार्यवाहक गवर्नर बनी:-डाँ. नीलम धुंगाना

● “सीन्स इन द स्क्वायर” में शाहरुख-काजोल का स्टैचू लगेगा:-लंदन में

● छह घण्टे में 3D प्रिंटेड रेलवे स्टेशन बनाया:-जापान ने

● अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2025 के लिए चुना गया:-बानू मुश्ताक को
■ लघु कहानी संग्रह “हार्ट लैप” को

● रूस ने अपनी विजय परेड के लिए आमंत्रित किया:-प्रधानमंत्री, भारत को

● स्लोवाकिया में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया:-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को

● लियो बीनहाकर का 82 वर्ष की उम्र में निधन:-पूर्व कोच, रियल मैड्रिड 

● भारत ने वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के समझौता किया:-इटली के साथ

● ISA के साथ भागीदारी रूपरेखा-सीवीएफ पर हस्ताक्षर करने वाला पहला अफ्रीकी देश बना:-मॉरीशस

● ब्रेकथू पुरस्कार 2025-कैलिफोर्निया में
■ जीव विज्ञान- डेनियल जे ड्रकर, जोएल हैबैनर ,जेस जूल होल्स्ट, लोटे बिएरे क्नुडेसेन, स्वेतलाना योजेसोवा
■ भौतिकी-CERN की चार LAC सहयोगी टीमों के 13,508 वैज्ञानिक - ALICE, ATLAS, CMS, LHCB
■ गणित - डेनिस गाइटस गोरी

स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2025-
शीर्ष - चांगी एयरपोर्ट, सिंगापुर 【लगातार 13 वीं बार】
2nd- हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट [दोहा]
3rd-हानेडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 【 टोक्यो】
■ दक्षिण एशिया का सर्वश्रेष्ठ/ भारत- दिल्ली IGI एयरपोर्ट

● नाइटहुड सम्मान 2025 दिया गया:-जेम्स एंडरसन 【तेज गेंदबाज, इंग्लैंड】

● वैश्विक न्याय, प्रेम और शांति शिखर सम्मेलन शुरू हुआ:-दुबई में

● ISSF विश्व कप ब्यूनस आयर्स 2025 में भारत का स्थान है-दूसरा
■ भारत- 8 पदक 【 04 स्वर्ण, 02 रजत व 02 कांस्य】
1st-चीन- 11 पदक 【05 स्वर्ण, 02 रजत व 02 कांस्य】
3rd-USA-06 पदक 【02 स्वर्ण, 03 रजत व 01 कांस्य】

● भारत ने कृषि के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता किया:-नेपाल के साथ

● बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2025 जीती:-ऑस्कर प्रियास्त्री

● किस देश की जनसंख्या में लगातार 14 वें वर्ष गिरावट देखी:-जापान की

● लेजर निर्देशित हथियार प्रणाली का परीक्षण करने वाला चौथा देश बना:-भारत

● जीन मार्श का निधन:-ब्रिटिश अभिनेत्री

● ICC Player of the Month March 2025 अवार्ड:-
■ पुरुष-श्रेयस अय्यर 【भारत】
■ महिला-जॉर्जिया वोल, ऑस्ट्रेलिया

● राष्ट्रमंडल खेल अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया:-क्रिस जेनकिंस ने

● इक्वाडोर के राष्ट्रपति बनें:-डेनियल नोबोआ

● ओलांटा हुमाला को 15 वर्ष की सजा हुई:-पूर्व राष्ट्रपति, पेरू

● गैबॉन में सैन्य नेता ने राष्ट्पति चुनाव जीता:-ब्राइस ओलिगी नगुएमा ने

●इंटरपोल की गवर्नेंस समिति की अध्यक्षता संभाली:-UAE ने

● इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस 【IBCA】 का मुख्यालय स्थापित होगा:-भारत में

● वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 【WEF】 द्वारा यंग ग्लोबल लीडर 2025 के रूप में चुना गया:-राम मोहन नायडू 【सबसे युवा कैबिनेट मंत्री, केंद्र सरकार】

● डाँ. बी. आर. अंबेडकर दिवस की घोषणा की:-न्यूयॉर्क सिटी में

● एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक 【AIIB】के उपाध्यक्ष बनें:-अजय भूषण पांडेय

● जेम्स वेब टेलीस्कोप ने संभावित जीवन पाया:-एक्सोप्लैनेट नेट K2-18b

● पहले लेटिन अमेरिकी और जेसुइट पोप का 88 वर्ष की उम्र में निधन:-पोप फ्रांसिस

● दुनिया का पहला पूर्णतः नवीकरणीय ऊर्जा से चलने वाला शहर बनेगा:-अमरावती

● दिल्ली में गार्ड ऑफ ऑनर मिला:-जे. डी. वेंस 【उपराष्ट्रपति, अमेरिका】

● अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के रेडियो संचार ब्यूरो के निदेशक के पद पर नामित किया गया:-सुश्री एम. रेवती, भारत

● विजडन क्रिकेटर्स अलमनैक के नवीनतम संस्करण में विश्व के अग्रणी क्रिकेटर का ताज मिला:-स्मृति मंधाना व जसप्रीत बुमराह को
 
● सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स 2025 जीती:-ऑस्कर प्रियास्त्री ने

● विश्व की सबसे छोटी एंगस्ट्रॉम स्केल चिप का प्रस्ताव रखा:-IISc के वैज्ञानिकों को

● मैग्नीशियम हाइड्राइड से गैर परमाणु हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया:-चीन ने

● फ्रांसीसी सरकार द्वारा प्रतिष्ठित “ऑफिसियल डाँ. ल’ऑर्डे देस आर्ट्स एट देस लेट्र्स” से सम्मानित किया:-पायल कपाड़िया 【फ़िल्म निर्माता, मुंबई】

● बोइंग के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनें:-स्टेसी साइर

● हेनले & पार्टनर्स की वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट 2025 के अनुसार, दुनिया का सबसे महंगा शहर है:-मोनाको

● 2027 में फीफा महिला विश्व कप के 10 वें संस्करण की मेजबानी करेगा:-ब्राजील

● विश्व आर्थिक मंच के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया:-क्लॉस श्वाब

● प्रीमियर लीग 2024-25 का खिताब जीता:-लिवरपूल को

● जेयर दा कोस्टा का 84 वर्ष की उम्र में निधन:-फुटबॉलर, ब्राजील

●फिजी के सर्वोच्च सम्मान “कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी” से सम्मानित किया गया:-मधुसूदन साईं को

● Copa Del Rey Cup जीता:-बार्सिलोना ने
रियल मैड्रिड को हराकर

● कनाडा के प्रधानमंत्री चुने गए:-मार्क कार्नी

● त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री बनीं:-कमला प्रसाद-बिसेसर

● स्टारलिंक को टक्कर देने के लिए पहला कुइपर उपग्रह लांच किया:-अमेजन ने

★ राष्ट्रीय खबरें

● प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव नियुक्त हुई:-निधि तिवारी

● राशन की दुकानों से गरीबों को मुफ्त में बढ़िया चावल देने की योजना शुरू की:-तेलंगाना ने

● WTT स्टार कंटेडर के फाइनल आठ में पहुँचने वाले पहले भारतीय बनें:-मानव ठक्कर

● ऐतिहासिक शोध और सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित आदि पुरस्कार दिया जाएगा:-मायना स्वामी को

● चेइराओबा उत्सव मनाया गया:-मणिपुर में

● उत्तरप्रदेश अनमोल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया:-निखिल सिंघल को

● महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू की:-जम्मू-कश्मीर में

● एविएटर रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम की अपनाने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई:-स्टार एयर

● ओपन इनोवेशन चैलेंज 2025 शुरू किया:-गोवा ने

● 47 वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप जीती:-उत्तरप्रदेश ने

● DBS इंडिया के सीएमडी बने:-अंबुज चांदना

● प्रसिद्ध सौदागरी ब्लॉक प्रिंट को GI टैग मिला:-अहमदाबाद के

● वंदना कटारिया ने संन्यास की घोषणा की:-हॉकी खिलाड़ी, भारत

● मध्यप्रदेश सरकार ने उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय का नाम रखा:-सम्राट विक्रम विश्वविद्यालय

● RBI की डिप्टी गवर्नर नियुक्त हुई:-पूनम गुप्ता

● IRDAI के पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किये गए:-स्वामीनाथन एस. अय्यर

● “शून्य गरीबी-P4” का शुभारंभ किया:-मुख्यमंत्री, आंध्रप्रदेश ने

● SBI कार्ड के एमडी & सीईओ बनें:-सलिला पांडे

● सरहुल महोत्सव मनाया गया:-झारखंड में

● GI टैग मिला-
■ चपाता मिर्च-वारंगल
■ कुम्भकोणम पान पत्ता-थंजावुर
■ थोवलई फूल की माला-कन्याकुमारी

● 15 वीं सीनियर पुरुष हॉकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता शुरू हुई:-झांसी में

● पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण 【PFRDA】 के नए अध्यक्ष बनें:-एस. रमन

● चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CPCL) के एमडी बनें:-एच. शंकर

● ATM निकासी शुल्क बढ़ाकर किया:-₹23

● मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन:-वयोवृद्ध अभिनेता-निर्देशक

● ब्राजील में 2025 विश्व बॉक्सिंग कप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बनें:-हितेश

● रोंगाली बिहू उत्सव मनाया गया:-असम में

● नीति आयोग द्वारा जारी राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक में शीर्ष राज्य रहा:-ओडिशा

● राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2025 मिला:-आकर्ष श्रॉफ

● आदित्य बिड़ला मेमोरियल पोलो कप 2025 की विजेता बनीं:-रजनीगंधा अचीवर्स

● अमलसाद चीकू को GI टैग मिला:-गुजरात के
■ गुजरात का चौथा

● सभी मदरसों में NCERT पाठ्यक्रम को अनिवार्य कर दिया:-उत्तरप्रदेश में

● जम्मू और कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया:-अरुण पल्ली को

● वक़्फ़ (संशोधन) अधिनियम 2025 को मंजूरी दी:-राष्ट्रपति ने

● नोलेन गुड़ संदेश को GI टैग मिला:-पश्चिम बंगाल के

● आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने वाला 35 वां राज्य बना:-दिल्ली

● मिताथल और  तिघराना हड़प्पा स्थलों को संरक्षित घोषित किया:-हरियाणा ने

● पश्चिम बंगाल की वस्तुओं को GI टैग मिला:-07 वस्तुओं को
■ कुल-33

● भारत को किसके विशेषज्ञ समूह के सदस्य के रूप में 2025-27 कार्यकाल के लिये चुना गया:-अंतर्राष्ट्रीय लेखा और रिपोर्टिंग मानक (ISAR) के लिए
 
● पुलिस भर्ती में अग्निवीरों के लिए 20% आरक्षण की घोषणा की:-हरियाणा सरकार ने

● T20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनें:-विराट कोहली

● इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के नए कार्यकारी निदेशक बनें:-बालाजी नथुलापडी

● राम सहाय पांडे का निधन:-प्रसिद्ध राई लोक नर्तक और पद्मश्री से सम्मानित, सागर 【मध्यप्रदेश】

● कक्षा 09 व 10 में त्रिभाषा फार्मूला लागू करेगी:-हरियाणा सरकार

● RBI ने 2025-26 के लिए GDP वृद्धि दर का अनुमान घटाकर किया:-6.5%
 
● दादी रतन मोहिनी का 100 वर्ष की उम्र में निधन:-ब्रह्मकुमारीज नेता

● विलो बैट को GI टैग मिला:-जम्मू कश्मीर की

● जल संरक्षण अभियान के तहत “भागीरथ एप” लांच किया:-उत्तराखंड सरकार ने
 
● बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में डिप्टी सीईओ बनें:-विरल दावड़ा

● भारत का सबसे बड़ा पेट्रोकेमिकल संयंत्र बनेगा:-पाराद्वीप 【ओडिशा】में

● अखिल भारतीय नेत्र रोग सोसायटी (NIOS) के उपाध्यक्ष बनें:-डाँ. मोहन राजन

● राष्ट्रीय समुद्री वरुण पुरस्कार से सम्मानित किया गया:-राजेश उन्नी को

● किस राज्य के पुलिस पोर्टल को “पुलिस सुरक्षा श्रेणी” में SKOCH पुरस्कार मिला:-उत्तरप्रदेश पुलिस को

● 2025 में भारत की पहली यूनिकॉर्न कंपनी बनीं:-JUSPAY

● एकीकृत स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की:-ओडिशा ने

● महाराष्ट्र सरकार द्वारा खुलताबाद का नाम रखा गया:-रत्नापुर

● भारत ने वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता किया:-इटली के साथ

● आईपीएल में 1000 चौके-छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनें:-विराट कोहली

● डिजिटल भुगतान में क्रांति लाने के लिए टर्बो यूपीआई प्लगइन लांच किया:-रेजरपे ने

● केरल संयुक्त रूप से नीलगिरी तहर आबादी का सर्वेक्षण करेगा:-तमिलनाडु के साथ मिलकर

● RBI ने रेपो दर निर्धारित की:-6.0%
■ 25 बेसिस अंक घटाकर

● तेलंगाना में एक करोड़ पौधे लगाने वाले वृक्ष पुरुष का निधन:-पद्मश्री दारिपल्ली रामैया

● UGC के चैयरपर्सन बनें:-विनीत जोशी

● भारत ने कृषि के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता किया:-नेपाल के साथ
 
● T20 में 100 अर्धशतक पूरे करने वाले पहले भारतीय बनें:-विराट कोहली

● वेरचोल दलित साहित्य पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया:-पी. शिवकामी को

● डाँ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर नए वन्यजीव अभ्यारण्य को घोषित किया:-मध्यप्रदेश सरकार ने
25 वां, सागर जिले में
 
● SC वर्गीकरण अधिनियम लागू करने वाला पहला राज्य बना:-तेलंगाना

● लेजर निर्देशित हथियार प्रणाली का परीक्षण करने वाला चौथा देश बना:-भारत

● भू भारती अधिनियम और भू भारती भूमि पोर्टल का शुभारंभ किया:-तेलंगाना में

● खेलो इंडिया यूथ गेम्स 【KYIG】 2025 का लोगो और शुभंकर लाँच किया - केंद्रीय खेलमंत्री मनसुख मांडविया व नीतीश कुमार ने
■ लोगो - केसरिया और हरा-सांस्कृतिक जीवंतता का प्रतीक
■ शुभंकर- गजसिंह 【हाथी व शेर का मिश्रण】
■ थीम सॉंग-"खेल के संग, बिहार के रंग"
■ पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन, 04 मई से 15 मई तक

● दीघा में जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया:-मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल ने

● ISL (इंडिया सुपर लीग) 2024-25 का खिताब जीता:-मोहन बागान ने
■ विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (कोलकाता) में, 13 अप्रैल

● “लीजेंड्स ऑफ एस्टॉनोमी” पुरस्कार मिला:-डी. नागेश्वर रेड्डी

● भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (IWLF) एथलीट आयोग के अध्यक्ष नियुक्त हुई:-मीराबाई चानू

● भारत के 52 वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनेंगे:-न्यायमूर्ति बी. आर. गवई

● भारत में पहला ATM परीक्षण के लिए ट्रेन में स्थापित किया गया:-महाराष्ट्र में
■ बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने
■ मनमाड-CSMT पंचवटी एक्सप्रेस में
 
● 15 वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती:-पंजाब ने
■ मध्यप्रदेश को हराकर

● TCS की नई कार्यकारी निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) नियुक्त हुई:-आरती सुब्रमण्यम

● त्रिभाषा पॉलिसी लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा:-महाराष्ट्र

● शहनाई को GI टैग मिला:-वनारस की

● फ्रेंच लग्जरी ब्रांड चेनल 【Chanel】 ने भारत से पहली ब्रांड एम्बेसडर चुनी:-अनन्या पांडे को

● कोयला खनन के लिए पेस्ट फिल तकनीक अपनाने वाला भारत का पहला PSU बनेगा:-साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड 【SECL】

● 100% सुरक्षित निपटान के साथ स्वच्छता अपशिष्ट प्रबंधन हासिल किया:-कराड 【सतारा】 ने

● यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किए गए:-श्रीमद्भागवत व नाट्यशास्त्र
■ कुल-14 ,भारत में

● किस IIT के वैज्ञानिकों ने खारे पानी के उपचार के लिये कमल के पत्ते जैसा सोलर एवं पोरेटर विकसित किया:-IIT मुंबई में

● इंडसइंड बैंक के डिप्टी CFO बनें:-संतोष कुमार

● अंडर 18 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता:-हिमांशु जाखड़【भारत】 ने
■ 67.57m. भाला फेंक में

● भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के अगले महानिदेशक बनें:-मांगी लाल जाट

● उत्तराखंड सरकार ने सिल्क्यारा सुरंग का नाम रखा:-बाबा बौखनाग

● चार दिवसीय संसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया:-राजनाथ सिंह ने
■ 19 अप्रैल को
■ लखनऊ में, 19 से 22 अप्रैल तक

● मिलिंग संबंधी चिंताओं के चलते हाइब्रिड धान के बीजों पर प्रतिबंध लगाया:-पंजाब ने

● वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव नियुक्त किया:-अरविंद श्रीवास्तव

● भारत के 23 वें विधि आयोग के अध्यक्ष बनें:-पूर्व न्यायाधीश दिनेश महेश्वरी

● गाँव स्तर पर पुरावशेष सर्वेक्षण पूरा करने वाला पहला राज्य बना:-कर्नाटक

● सभी स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक्स पर प्रतिबंध लगाया:-पंजाब सरकार ने

● ईवी मोटर वाहन कर को घटाकर 1% कर दिया:-गुजरात सरकार ने
 
● गुरुदेव कालीचरण ब्रह्मा पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया:-अच्युत सामंत

● आईपीएल में सर्वाधिक 50+ रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया:-विराट कोहली ने
 
● भारत के सबसे बड़े क्रूज टर्मिनल ने संचालन शुरू किया:-मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल 【MICT】 ने

● बिहार के मोतिहारी में पहला मोदी स्मृति संग्रहालय स्थापित किया:-यमुना सिकारिया, उद्यमी बिहार

● भारत का पहला क्वांटम कंप्यूटिंग गाँव बन रहा:-अमरावती में

● भारत का 107 वां राष्ट्रीय उद्यान में रूप में मान्यता मिली:-सिमिलिपाल
■ ओडिशा में ,24 अप्रैल को ओडिशा सरकार द्वारा, ओडिशा का दूसरा

● T20 में 12,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बनें:-रोहित शर्मा
■ दुनिया के आठवें बल्लेबाज
■ 1st-विराट कोहली 【भारत】

● कृष्णास्वामी कस्तूरीरंजन का निधन:-पूर्व प्रमुख, ISRO

● एम. जी. एस. नारायणन का निधन:-प्रसिद्ध इतिहासकार, केरल

● हरित पहल के लिए प्लेटिनम पुरस्कार मिला:-हुबली हवाई अड्डा को

● असम राइफल्स ने अपनी पहली महिला डॉग हैंडलर के रूप में नियुक्त किया:-श्री लक्ष्मी पीवी को

● भारत का पहला फ्लोटिंग घाट बनेगा:-अयोध्या में

● भारत में डायरेक्ट टू मोबाइल फ़ोन लांच करेगी:-HMD मोबाइल

● आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनें:-वैभव सूर्यवंशी
■ जयपुर में, 14 वर्षीय, गुजरात टाइटन्स के खिलाफ

● ड्रोन रोधी प्रणाली का परीक्षण पूरा किया:-पंजाब ने

★  महत्वपूर्ण पुस्तकें

● “रामानुजन:जर्नी ऑफ ए ग्रेट मेथमेटिशियन” नामक पुस्तक लिखी:अरुण सिंघल व देवेंद्र कुमार शर्मा ने

● “LEO:The Untold Story of Chennai Superkings” किस पर पुस्तक लिखी है:-चेन्नई सुपर किंग्स पर
■ लेखक-पी. एस. रमन द्वारा

★ महत्वपूर्ण सूचकांक

● नेटवर्क तत्परता सूचकांक में भारत की रैंक रही:-36th

● टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में शीर्ष पर रही-त्सिंगहुआ यूनिवर्सिटी 【चीन】
2nd-पीकिंग यूनिवर्सिटी 【चीन】
3rd-नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर 【सिंगापुर】
■ भारत-
1St- IISc बेंगलुरु 【38 वीं रैंक】
2nd - अन्ना विश्वविद्यालय, केरल ( 111st)
3rd-IIT इंदौर (131st)

★ महत्वपूर्ण युद्धाभ्यास

● चौथा “टाइगर ट्रायम्फ” अभ्यास आयोजित हुआ:-पूर्वी समुद्री तट पर
■ भारत+अमेरिका

● सँयुक्त सैन्य अभ्यास “DUSTLIK-VI” हुआ:-औध 【पुणे】 में
■ भारत+उज्बेकिस्तान

★ महत्वपूर्ण दिवस व उनके विषय

● विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025:-07 अप्रैल
■ विषय-”स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य”

● विश्व पृथ्वी दिवस 2025:-22 अप्रैल
■ Theme-”Our Power, Our Planet”




                       
                      
              
                 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ