आज हम बताने जा रहे है कि सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें या कैसे करनी चाहिए….
अक्सर स्टूडेंट सही तरीका नही जान पाते और तैयारी में लगे रहते है जिससे उनका कोई एग्जाम Qualify तो होता नही साथ साथ समय बर्बाद हो जाता है….
आप सबको पता हर साल एसएससी बैंकिंग रेलवे UPSC और state govt की Vacancy आती है और लाखों तो छोड़ो करोड़ो अभ्यर्थी फार्म भर देते है…और कम जानकारी की वजह से selection नही ले पाते या वो 4-6 सालों तक तैयारी कर पाते है तब जाकर Select होते है…
आज हम आपको बता रहे कि क्या क्या वो गलतियां है जिसकी वजह से हम final तक नही पहुँच पाते या बस समय बर्बाद करते रहते है…
● लक्ष्य निर्धारित करें-
सबसे पहले अभ्यर्थी अपना एक लक्ष्य बनाए कि हमे एसएससी की तैयारी करनी है या बैंक की करनी है या रेलवे में जाना है या अध्यापक बनना है या सिविल सेवा में जाना है वगेरह वगेरह...आप सोच रहे होंगे इससे क्या फर्क पड़ जायेगा...इससे बहुत फर्क पड़ता है जैसे मान लो आप रेलवे की तैयारी करते थे 2 साल से फाइनल नही हुआ फिर आप जाकर बैंक की तैयारी करने लगे जैसे IBPS की ...तो उन दोनों में सिलेबस में बहुत difference है हालांकि आप 1-2 सालों में crack भी कर लेते है लेकिन अगर वही 2 साल आप पुनः रेलवे को दे देते तो जल्दी selection के chances थे….
● निर्धारित सिलेबस के अनुसार ही पढ़े-
हमने देखा है कि ज्यादातर अभ्यर्थी सिलेबस देखते ही नही..जबकि official वेबसाइट पर हर एग्जाम का सिलेबस होता है…
आज कल तो तमाम fake website या youtube से ही अभ्यर्थी पढ़ लेते है…
● एग्जाम की करें स्मार्ट तैयारी-
पहले कम्पटीशन उतना नही हुआ करता है लेकिन अब बढ़ती जनसंख्या से बढ़ा हुआ है..
और study के तमाम नए तरीके भी आ गए है..Online mock test/paid course वगेरह वगेरह….
आजकल अभ्यर्थी Long way से तैयारी नही करते बल्कि short तरीका अपनाते है जिसमे चाहे कितना पैसा क्यो खर्च न हो जाये..
ऐसे में तमाम अच्छे टीचर्स के Test series/कोर्स आदि लोग खरीदते है
अब ऐसे में कुछ गरीब अभ्यर्थी भी होते है कि ज्यादातर चीजे नही ले पाते है तो वो परेशान न हो वो जो मटेरियल मौजूद है उसे ही smart तरीके से follow कर सकते है
Youtube पर आजकल 90% channel वाले तो उल्टा सीधा study material परोसते है लेकिन कुछ teachers ऐसे भी है जो best content देते है आप सिर्फ उनको follow कर सकते है…..
● हमेशा सीखते रहे-
अभ्यर्थी सिर्फ वही questions या टॉपिक पढ़ते है जो उन्हें सिर्फ अच्छे से आता है जबकि जो नही आ रहा वो सीखना चाहिए
जैसे आप कोई Mock test दे रहे है तो उसमें आपके 80 सही और 20 गलत हो रहे या नही आ रहे है तो वो 20 प्रश्न है वही पहले देखो कैसे solve करते है अगर आपने 5 mock test में ऐसा कर लिया तो 10% marks बढ़ सकते है..
धन्यवाद
1 टिप्पणियाँ
Super
जवाब देंहटाएं