Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तरप्रदेश लेखपाल परीक्षा उत्तीर्ण करने की सटीक रणनीति व सिलेबस



स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में,

आज हम बात कर रहे है UP लेखपाल मुख्य परीक्षा के विषय में….

उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य में लेखपाल के 8085 पदों के लिए आवदेन आमंत्रित किये थे तथा परीक्षा 24 जुलाई को फाइनल निर्धारित कर दी गयी थी…

हालांकि UPSSSC अब दोहरी परीक्षा प्रणाली अपना रहा है जिसमें PET को अनिवार्य बनाया गया है इसको छोड़कर अब main मुद्दे पर आते है…


UP लेखपाल Mains की परीक्षा तिथि 24 जुलाई है और छात्र असमंजस में है कि क्या पढ़े कैसे पढ़े?...


देखिए पहले तो किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने का रास्ता है मानसिक रूप से मजबूत होना और दूसरे नंबर पर आता है सटीक और smart स्ट्रेटजी...जो परीक्षा में मेरिट में स्थान दिलवा सके..


अगर आपको एग्जाम पैटर्न के बारे में थोड़ा बताए तो..

● कुल प्रश्न-100

● कुल अंक-100 

● कुल समय-2:00 घण्टे

● नकारात्मक अंकन-¼ (25%)


यानि कि आपको 120 मिनट में 100 प्रश्न करने है..तो लगभग कर सकते हो..


अगर हम थोड़ा सिलेबस के विषय मे बताए तो…


इसमें चार भाग है सभी 25-25 अंक के है-

■ सामान्य हिंदी- 25 प्रश्न

■  गणित- 25 प्रश्न

■ सामान्य ज्ञान- 25 प्रश्न

■ ग्राम्य समाज एवं विकास- 25 प्रश्न




सामान्य हिंदी- इसमें समास, मुहावरे, तत्सम, तद्भव, वचन, कारक ये simple टॉपिक ही रहेंगे जो अक्सर विद्यार्थी 10th में पढ़ लेते है हालांकि स्तर थोड़ा उच्च रहेगा

अपठित गद्य/पद्य आदि भी रहेंगे जिन्हें हड़बड़ी में मत करे सोच समझकर करें…

Questions के दो option कभी कभार एक जैसे लग रहे होते है जिसमे सही का चुनाव करना बेहद कठिन होता है..

इस subject को ज्यादा से ज्यादा पढ़े समास, संधि इनको तो एक बार मे ही समझ सकते है…


गणित- हाँ ये वाला भाग काफी अच्छी marking वाला है मतलब आप इसमें अगर आपको अच्छा आता हो तो 25/25 कर सकते है बशर्ते बस तुक्का नही मारना है...जिसका answer match कर रहा है और लग रहा है कि method सही है तो बस tick करिए आगे बढिये..

ये वाला भाग समय ज्यादा लेता है इसलिए इसे बाद में करिए क्योकि हो सकता है Questions बनाने के चक्कर मे Easy Gk hindi वाला portion छूट जाए

बात कर लेते है थोड़ा सिलेबस की तो अंकगणित, बीजगणित, रेखागणित व सांख्यिकी ये 10th base वाले करीब रहेंगे लेकिन कठिनाई स्तर 12th तक रहता है..

गणित में सांख्यिकी थोड़ा ढंग से पढ़ ले तो कोई टॉपिक ऐसा नही है जो आप न कर पाए..

सवालों को कम समय मे करने का अभ्यास करें..


सामान्य ज्ञान- ये थोड़ा risky type का भाग होता है अगर ठीक ठाक answer पता है तो ही tick करे बाकी 50-50% वाले option 2-4 पर तुक्का मार सकते हो..

इसमें main रूप से उत्तप्रदेश के विषय मे उसका करंट अफेयर्स/भूगोल इत्यादि पढ़कर जरूर जाये…

बाकी करीब एक साल का करेंट अफेयर्स May 2021- June 2022 तक का तो पढ़ ही ले..

इसमें कंप्यूटर पर भी प्रश्न रहेंगे…..


ग्राम्य समाज एवं विकास- ये वाला भाग थोड़ा ज्यादा पढ़ने की आवश्यकता है...ग्राम समाज के विषय मे ,उनकी योजनाएं खासतौर से उत्तरप्रदेश में जो आई हो और पंचायती राज प्रणाली वगेरह वगेरह..इसकी एक book ले लो जिससे concept clear हो जाएगा…


महत्वपूर्ण Topic-

● अगर करेंट अफेयर और GK वाले भाग की बात करें तो जनगणना 2011 most imp. उसके अलावा चंद्रयान-2/गणतंत्र दिवस पर दिए जाने वाले अवार्ड/टोक्यो ओलंपिक/पैरालम्पिक/नया मंत्रिमंडल/UP सरकार की योजनाएं कहने का मतलब है जो कुछ अगर नया change होगा तो वो सबसे important होता है बाकी पढ़ना तो सब है ही…

Math में चक्रवृद्धि ब्याज/माध्यिका/माध्य/त्रिकोणमिति जिन सवालों को अक्सर हम छोड़ कर चले जाते है,


सटीक रणनीति- सबसे पहले पिछले एक साल का करेंट अफेयर्स पढ़ डालो अगर matter न हो तो मेरे दो टेलीग्राम चैनल है "Shixadixa" और "Current Affairs by Shubham" उस पर upload है...Questions बाहर नही रहेंगे NTPC mains में भी Questions उसी content से रहे थे या लुसेंट/Speedy की ले सकते हो...या आप किसी भी youtube channel से पढ़ सकते हो….

History/Polity/Geography/Economy इत्यादि का syllabus काफी Vast है लेकिन आप imp-imp पढो क्योकि समय कम है…

बाकी Math तो आपका अभ्यास पर depend करता है..दो सवालों को रोज सीखोगे तो भी 45-50 सवाल सीख जाओगे…

हिंदी के लिए आप कोई भी Book ले लो या newspaper/गूगल content पढ़ सकते हो जिससे नए शब्द उनके अर्थ आपको पता चल सकते है क्योकि किताबो में सीमित रहता है अगर आप पढ़ चुके हो तो….


कट ऑफ और Final Selection-

पिछली बार जब लेखपाल की vacancy आई थी तब से करीब 6-8 साल से ज्यादा time हो गया है स्वाभाविक है कि cutoff थोड़ी high रहेगी उसका main कारण-


● लेखपाल में CCC का न मांगा जाना न ही कोई इंटरव्यू न ही कोई skill test…


● PET एग्जाम से करीब 30 गुने अभ्यर्थी Select करना (आप सोच रहे होंगे पहले एक exam होता था तब तो काफी गुने थे, नही अब सब well Qualify students है) 


● मुख्य परीक्षा से ही अभ्यर्थी को चुनना


● UP में तमाम सालों से कोई ढंग की Vacancy न आना


ये सब कारण है जो cutoff को उच्च कर देंगे..लेकिन वो सब एग्जाम लेवल पर depend करता है कि कैसा रहा...हाँ अगर students कम रहे तो बात अलग होगी..

बाकी आप UR के लिए 80-85+ मान के चल सकते हो …


धन्यवाद 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ