Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

UPSSSC द्वारा PET 2022 का नोटिफिकेशन जारी , क्या होता है PET?



स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग पर…

UPSSSC द्वारा PET (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) 2022 का नोटिफकेशन जारी कर दिया गया जिसके विषय मे विस्तृत चर्चा करने वाले हैं कि आवेदन करें या नही? कब तक होगा? एग्जाम कब होगा? सिलेबस और आगे सिलेक्शन प्रक्रिया क्या रहेगी?...


आवदेन का प्रकार- Online Mode

आवदेन शुरू- 28-06-2022 से

आवदेन समाप्ति- 27-07-2022 तक

आवदेन में संशोधन व फीस सबमिट की अंतिम तिथि- 03-08-2022 तक

आवेदन शुल्क- 185 (UR/OBC/EWS) और 95 (SC/ST) के लिए

योग्यता- निम्नतम योग्यता- हाईस्कूल/समकक्ष

उम्र सीमा- 18-40 वर्ष (गणना 01 जुलाई 2022 से की जाएगी) 

【 01- july-1982 से 01 जुलाई 2004 तक】


अब बात करते है कि PET होता क्या है?

UPSSSC द्वारा जो समूह ख व ग के पद आते थे अब उनकी भर्ती इस Eligibility टेस्ट द्वारा के रैंक द्वारा ही जाएगी मतलब पहले एकल टेस्ट होता था अब द्विस्तरीय प्रणाली शुरू कर दी गयी है


महत्वपूर्ण बिंदु:-


ये सर्टिफिकेट सिर्फ एक साल के लिए Valid रहता था अतः सर्टिफिकेट 27-10-2022 से valid होगा इससे पहले कोई vacancy आती है तो PET 2021 से ही Selection होगा !


★ परीक्षा offline होगी तथा पूर्णांक 100 रहेगा और questions भी 100 ही रहेंगे

नकरात्मक अंकन ¼ का रहेगा ये याद रखना


★ अगर एग्जाम आपका 2 या 2 से अधिक shifts में होता है तो normalization किया जाएगा


★ परीक्षा के बाद आपके score के आधार पर Percentile जारी किया जाएगा जो ये दर्शाता है कि आप कितने students से पीछे हो


★ UPSSSC द्वारा कोई भी भर्ती की जाती है वो PET के score कार्ड के base पर ही होगी उससे ही shortised किये जायेंगे अतः इसमें score अच्छा करना जरूरी है


UPSSSC द्वारा PET 2022 की एग्जाम डेट जारी की जा चुकी है 【 18 सितंबर 2022 】


★ PET एक Eligibilty टेस्ट है अतः ये मत समझे कि हम अगर इसमें अच्छे marks ले आते हैं तो आगामी Vacancy में मेरा selection पक्का है इसके बाद जब भर्ती आएगी तब इससे shortlisted condidate करके Mains के लिए बुलाये जायेगे !


Syllabus-


Syllabus कोई इसका ज्यादा टफ नही है official Notification में ही दे दिया गया आप चाहे तो मेरा Telegram channel join कर सकते है या official website से download कर सकते है इसकी चर्चा और स्ट्रेटजी फिर हम कभी बताएंगे...


Join Telegram- Link


Official website:-http://upsssc.gov.in/


धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ