नमस्कार दोस्तों,
आशा है कि आपका RRB NTPC CBT 2 एग्जाम अच्छा गया होगा और आप सफल हो सकेंगे…
अगर नही ,तो आपके पास एक और मौका है वो RRC Group d की 1 लाख से अधिक पदों का..
Basically जो NTPC की posts है वो Level 2 से Level 6 तक के लिये है जबकि ग्रुप D की posts Level 1 के लिए है…
अब सीधे मुद्दे पर आते हैं
ग्रुप D की एग्जाम डेट इस महीने के last तक आ सकती है और Next month तक शुरू भी हो सकता है अगर सब ठीक रहा तो..क्योकि जिस हिसाब से रेलवे ने रफ्तार पकड़ी है उससे लगता है कि जल्द ही एग्जाम शुरू हो जायेगे..
जिन Students का NTPC का एग्जाम सही नही हुआ या जो एग्जाम में बैठने वाले हैं उनके लिए सही रणनीति जरूरी है
अगर देखा जाए तो एग्जाम के minimum 45 दिन ही बचे है
रेलवे का बदला pattern-
रेलवे ने NTPC का CBT 1 या उससे पहले एग्जाम लिए उससे बदलकर RRB NTPC CBT 2 का pattern दिया था जिससे छात्र संशय में है कि कही वही Pattern आगे न Follow कर दे…
वैसे जब NTPC 2016 का Mains हुआ था तब उसका Pattern 2019 mains जैसा नही था
अब बदलाव हुआ है तो आगे सारे एग्जाम में देखने को मिल सकता है
कुछ लोग सोच रहे होंगे कि वो तो mains था ये Group D का pre है इसमें easy pattern रहेगा तो इसके chance कम है
क्या है बदला Pattern-
बहुत से students सोच रहे होंगे ऐसा क्या Pattern बदल दिया रेलवे ने...क्योकि हो सकता है कुछ students का NTPC CBT 1 एग्जाम न निकला हो और CBT 2 में न बैठे हो..
● सबसे मुख्य चीज रही GK/GS/Current Affairs ये वाला भाग...Current अफेयर्स में Questions 2021 छोड़ो 2020 के last months से भी आये थे और Questions मुख्य नही थे उलझाऊ और ज्यादा imp नही थे
GK/GS आदि में science के Questions काफी कम थे 3-5 मात्र, और GK/studies में question में नृत्य/जनगणना इन पर 1-2 हर सेट में आये थे बाकी questions कोई निश्चित नही थे जो imp नही थे वो भी आ रहे थे..जो Attempt करना मुश्किल पड़ रहा था !!
● रीजनिंग- जब RRB NTPC का pre हुआ था तब कुछ बैंक वाले Pattern पर Questions आये थे जो Time taking थे वही Pattern CBT 2 में प्रत्येक लेवल और शिफ्ट में Question रहे थे जिन्हें Attempt तो कर सकते हैं लेकिन Time कम पड़ जाता था
Puzzle/seating Arrangement के 6-10 Questions हर शिफ्ट में थे और भी topic थे जो शायद ही किसी रेलवे वाले ने पहली बार देखे हो..!!
● गणित- NTPC का mains होने के कारण questions ठीक ठाक थे...मतलब जो Normal समय मे Attempt किये जा सकते थे जैसा कि official syllabus में था वही questions , चक्रवृद्धि ब्याज के प्रश्न सभी सेट में 2-4 देखने को मिले थे.!!
RRC Group D के लिए आगामी रणनीति-
जिन्हें रेलवे ने जॉब चाहिए ही वो अब इस एग्जाम पर focus करना शुरू कर दे क्योकि इसमें अब उतना कम्पटीशन नही है,
इसके लिए सबसे पहले आप जनवरी 2021 से करेंट अफेयर्स पढ़ना चालू कर दे और 2022 के अप्रैल तक कम से कम तो पढ़ ही ले..
क्योकि हो सकता है old Pattern ही follow करे..
Science तो खैर रेलवे ग्रुप D में है ही वो ढंग से पढ़ लो उसका सिलेबस है उसी के according रहेगा जो दिया गया है
Reasoning में आप puzzle/arrangement बनाना चालू कर दे अभी से..क्योकि बन जाता है लेकिन टाइम कम पड़ जाता है और Answer भी सही आये, एक Puzzle पर एक ही Questions based रहता है ये सबसे बड़ी कठिनाई है और inequality और Blood relation वाले नए Pattern को पढ़े तमाम Apps है जिनसे Quiz solve करें..और बाकी Math तो आपका Normal ही रहेगा बस जल्दी जल्दी solve करना with Accuracy ये याद रखना..
General Awareness और Current Affairs मिलाकर 20 Marks का है जबकि जो Reasoning है वो 30 Marks की और 30 Questions जोकि पूर्णतया time consuming रहेगा..
खैर, समय तो प्रत्येक भाग पर देना है
अगर अच्छी पोस्ट चाहिए जैसे- पॉइंट्समैन/हॉस्पिटल असिस्टेंट/असिस्टेंट इत्यादि तो आपको टॉप पर आना पड़ेगा लगभग 80-90 Marks चाहिए final selection के लिए
FAQ:-
1. Cutoff क्या रह सकती है?
उत्तर- Cutoff एग्जाम Pattern और condidate कितने present हुए इस पर depend करती है अगर NTPC mains वाला pattern follow किया तो आप एवरेज छात्र है तो आपको एक न एक Post Allot हो जाएगी और वैसे भी Pattern चाहे जैसा रहे बस आप औसत से ऊपर रहो selection पक्का रहेगा..
2. रेलवे pattern बदल सकता है?
उत्तर- कह नही सकते, 50-50%, आप दोनों को लेकर चले
धन्यवाद
Special Group से जुड़े -
Whatsapp Group-Join
0 टिप्पणियाँ