Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

RRC Group D 2019 का सिलेबस व सटीक रणनीति

 


नमस्कार दोस्तो,

हमनें अपने पिछले ब्लॉग में आपको बताया था कि rrc group d 2019 का cutoff कैसा रहने वाला है अब इसमें आपको मैं बताऊंगा कि syllabus क्या रहेगा?.रणनीति क्या रहेगी?..क्या पढ़े क्या नही etc…

सिलेबस तो सबके पास होगा ही अगर नही है तो हम यहां बता दे रहे हैं


RRC Group d 2019 Pattern:-


■ समय- 90 मिनट/1:30 hours

■ कुल प्रश्न- 100

■ कुल Marks- 100

■ Negative Marking- 1/33 या 0.33 अंक


RRC Group d 2019 Syllabus:-


1.सामान्य विज्ञान 【25 अंक/25 प्रश्न】-

इसमें जैसा कि official नोटिफिकेशन में आया था कि 10th तक की Science के प्रश्न रखे जाएंगे highschool तक विज्ञान की सिर्फ एक ही Book होती है लेकिन उसके भाग तीन होते हैं-

★ भौतिक विज्ञान

★ रसायन विज्ञान

★ जीव विज्ञान

दैनिक जीवन में उपयोगी और बहुत छोटे-छोटे प्रश्न इससे बनेंगे !


सटीक रणनीति-

सबसे पहले आप Highschool की Book या कक्षा-6,7,8 की बुक ले और उसे पूरी पढ़ डाले बहुत से लोग सोच रहे होंगे सर NCERT, CBSE या state बोर्ड की?..

कोई भी हो चाहे कोई..उसके topic wise notes भी बना ले फिर आप रेलवे की पिछली परीक्षा में आये प्रश्नों को, आपको जहां भी मिले उसे देखे लगभग 2-3 घण्टे daily ,किस Pattern पर प्रश्न आते हैं या Numerical कितने आते हैं.. वगेरह वगेरह ये Notice करते रहे उसके बाद आप चाहे तो Market से One liner वाली book ला सकते हैं उसे पढ़कर एग्जाम देने जा सकते हो..

अगर आपके पास 6th,7th,8th,9th व 10th की books न हो तो Google अच्छा option है वहां से Notes बनाओ..

वैसे हम 25-30 day की स्ट्रेटजी ला रहे जिसमे हम सब Cover करवा देंगे !!

साइंस में अगर minimum 17-18 score होने लगे तो आप Cutoff पार कर सकते हैं


2.सामान्य गणित 【 25 अंक/25 प्रश्न】-

ये subject दूसरे नंबर पर सबसे स्कोरिंग subject है इसका भी आपका highest 10th तक का Syllabus रखा गया है -

  • संख्या प्रणाली 

  • BODMAS

  • दशमलव

  • भिन्न

  • L.C.M. व H.C.F.

  • अनुपात और समानुपात

  • प्रतिशतता

  • क्षेत्रमिति

  • समय और कार्य

  • समय और दूरी

  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज

  • लाभ और हानि

  • बीजगणित

  • ज्यामिति और त्रिकोणमिति

  • सांख्यिकी

  • वर्ग और वर्गमूल, घन और घनमूल

  • उम्र सम्बंधित गणनाएं

  • कैलेंडर और घड़ी

  • टँकी और पाइप


सटीक रणनीति-

सिलेबस पूर्णतया Up to 10th तक ही रखा गया है अगर देखा जाए तो इसमें जैसे कि Number system, वर्ग और घन, LCM & HCF, समय और कार्य, दूरी/चाल, अनुपात और समानुपात, प्रतिशतता ये सब तो आपको एक बार सीखने से ही आने लगेंगे बाकी के लिए आपको थोड़ी Practice की जरूरत है वैसे तो Math Practice पर ही सीखना आता है चाहे जैसा हो इसके लिए आप किसी भी Mock test चाहे वो Free हो या Paid आप लेकर daily कम से कम एक mock टेस्ट दे और अनुभाग आधारित प्रश्न लगाए

प्रश्न तो सभी solve कर देते हैं लेकिन इसमें जरूरी है निर्धारित समय और सटीकता , और उसके लिए जरूरी है Practice

आप इसमें 22-25 तक Score कर सकते हो


3.सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति (रीजनिंग) 【30 प्रश्न/30 अंक】-

ये Subject आपका नंबर 1st का scoring subject है ,हाँ इसमें आप 30 प्रश्न सही कर सकते हो आराम से

ज्यादातर लोग इस हल्के में ले लेते हैं और जल्दी जल्दी tick करके बिगाड़ देते हैं 

ये वाला Part most scoring है इसमें भी आपको काफी Practice करनी पड़ेगी इसमें एक टॉपिक है Syllogism, इस Type के topic को पूर्णतया समझ ले,


सटीक रणनीति- 

इस अनुभाग में प्रश्न ज्यादा टफ नही आते क्योकि होते ही नही..लेकिन अभी RRB NTPC की परीक्षा हुई थी जिसमें कुछ प्रश्न Bank level reasoning के थे उन प्रश्नों ने Students का काफी टाइम ले लिया था तो इसमें आप पिछले प्रश्नों के साथ-साथ नए नए प्रकार के प्रश्नों को जरूर हल करना सीखें..

Books अगर Available न हो तो अभ्हत सारे App है websites/Youtube channel है उन पर आते रहते हैं हर रोज 10-20 प्रश्न को solve करने का तरीका सीखिए एक बार में ही आ जायेगा !

इसमें भी आप अच्छा score कर सकते हो..25-28 तक यहां तक 30 भी..


4.सामान्य जागरूकता और करेंट अफेयर 【 20 प्रश्न/20 अंक】-

इसको आप ऐसे समझो जैसे गागर में सागर ,

विज्ञान, कला, संस्कृति, अंतरिक्ष, खेलकूद, टेक्नोलॉजी आदि से सम्बंधित जो भी प्रश्न बनते है वो पूछे जाते हैं जो लगभग एक वर्ष में बनकर आये हैं.. इसके अलावा इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र आदि के प्रश्न भी आते हैं जिसका Syllabus निश्चित है उसे तो आप पढ़ सकते हो..Proper Notes बनाकर किस वर्ष क्या हुआ?..वगेरह वगेरह

बात आती है करंट अफेयर्स की जो 7-10 प्रश्न तक बन जाते हैं जो करीब पिछले एक साल के content से आते हैं !


सटीक रणनीति-

इसके लिए आपको पहले तो इतिहास, भूगोल,  अर्थशास्त्र वगेरह के नोट्स बनाके रख लो..उसे daily पढो दूसरी तरह एक साल तक Current Affairs तैयार करो मतलब लिखो…

Current अफेयर्स में क्या पढ़े?

जैसे किसी देश के प्रधानमंत्री बदले, अपने देश मे कोई नया नियुक्त हुआ, कौन सा खिताब किसे मिला, अब जैसे किसी देश की GDP इतनी rate रहेगी ये सब उलझाऊ प्रश्न है ये कभी नही आते

जो चीज बार-बार बदलती रहती है वो कभी नही आती याद रखना

अब जैसे ICC की तरफ से हर महीने में अवार्ड्स दिए जाते हैं Mens of the Month/Women of the Month ये कभी नही आएंगे हाँ अगर किसी indian क्रिकेटर को मिला हो तो आ सकता है अब आप समझ गए होंगे !!

इसमें आपके अगर 12-15 तक बन रहे तो आप ठीक ठाक कर रहे हो


अब आप बहुत कुछ Clear हो गया होगा

धन्यवाद


Latest Update के लिए join करे-

Telegram- link

Whatsapp Group-link


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ