Hello दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में,
हाल ही में एक UPSSSC की तरफ से एक बड़ी Update आई है जिसमें करीब 10-12 परीक्षाओं की एग्जाम डेट और एक बम्पर भर्ती,
सबसे पहले बात कर लेते हैं एक नई भर्ती की
पद का नाम- Supply Inspector (पूर्ति निरीक्षक), वरिष्ठ सहायक और कनिष्ठ सहायक
कुल पद- 76 पद
आवदेन की तारीख- 22-04-22 से शुरू
अंतिम तारीख- 12-05-22
संशोधन तिथि- 19-05-22 तक
उम्र सीमा- 21-40 वर्ष तक (01-07-2022 से )
योग्यता- स्नातक/समकक्ष और UPSSSC PET एग्जाम दिया हो
शुल्क- मात्र 25 रुपये
एग्जाम date- 29 जून 2022
अब हम बात कर लेते हैं कि भर्ती कैसे होगी ,एग्जाम होगा या मेरिट बनेगी…
आपको ज्ञात होगा कि UPSSSC एक प्रारंभिक परीक्षा करवा रही है जिसे PET (Preliminary Eligibility test) बोलते हैं
जो भी भर्ती UPSSSC कराएगी चाहे वह लेखपाल हो या स्वास्थ्य कार्यकर्ता या अन्य सबमे PET के score card जरूरी है PET एग्जाम अनिवार्य है
मुख्य बिंदु-
★ मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सिर्फ उन्हीं अभ्यथियो का आएगा जो UPSSSC की मेरिट में होंगे (लेखपाल हो या पूर्ति निरीक्षक)
★ अगर आप किसी भी परीक्षा के लिए Qualify होते हैं तो आपको फीस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड से पहले Pay करनी पड़ेगी (All exams)
★ UPSSSC मुख्य परीक्षा के लिए मेरिट PET के Score Card से बनायेगी ,
ये जो हमने ऊपर कुछ बिंदु दिए हैं वो UPSSSC से निकली हर प्रकार की vacancy पर लागू होंगे..
अब बात कर लेते हैं कुछ Exam dates की..
लेखपाल जैसी बड़ी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खबर है UPSSSC ने date जारी कर दी है
स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला)- 08 May 2022
लेखपाल- 19 June 2022
इसके साथ साथ UPSSSC ने आगामी PET की परीक्षा की Exam date जारी कर दी है अगर आपने पिछली बार नही दी थी तो इस बार दे सकते हैं सिर्फ 01 साल के लिए स्कोर कार्ड वैलिड रहता है
UPSSSC PET exam date- 18 Sept 2022
Official Notice-
आवदेन के लिए official वेबसाइट-link
पूर्ति निरीक्षक की official पीडीएफ मेरे टेलीग्राम channel पर upload है
Join-link
FAQ-
1.अलग अलग भर्ती के लिए अलग अलग मेरिट बनेगी?
उत्तर- हाँ
2. Cutoff क्या रह सकता है?
उत्तर- ये अभी confirm नही है , पहली बार PET एग्जाम लगाया है तो उसके score पर ही निर्भर रहेगी अब 10 गुने या 20 गुने mains के लिए बुलाये जाए ये आयोग ही बताएगा ,
0 टिप्पणियाँ