भारतीय रेलवे की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती या यूं कहें RRC Group d 2019 का CBT 1 एग्जाम जुलाई 2022 में आयोजित होने वाला है छात्र असमंजस में है कि कैसे तैयारी की जाए? कटऑफ क्या रहेगा? सिलेबस क्या है etc
तो हम आज इस पोस्ट में आपके Doubt clear कर देते हैं
सबसे पहले आपको बता दे कि रेलवे की Group D (Level I) की vacancy मार्च 2019 में आई थी , करीब 1,03,769 पद का नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसके लिए छात्रों से आवदेन मांगे गए थे करीब 1.15 करोड़ अभ्यर्थियो ने फार्म Apply किये थे जोकि RRC Group D 2018 से काफी कम है
● Total Vacancy in RRC Group D 2019- 1,03,769
Total Farm Applied- 1.15 करोड़
●Total Vacancy in RRB Group D 2018- 62,907
Total Farm Applied- 1.89 करोड़
सबसे पहले बात कर लेते हैं cutoff की,
Cutoff- बहुत से छात्रों को doubt रहता है कि cutoff कैसा जाने वाला है या कितने मार्क्स में CBT 1 क्लियर हो जाएगा या कितने में Final Selection हो जाएगा वगेरह वगेरह….
देखो, पहली बात तो कर लेते हैं ऊपर वाले डेटा की जो हमने Highlight किया है उससे सब कुछ clear हो रहा है
कहने का मतलब ये है कि पहले Vacancy कम और Condidate कम और अब Vacancy ज्यादा लेकिन Condidate 👉 क़म
जब RRB Group d 2018 वाली Vacancy आई थी तब काफी इंटेलीजेंट लोगो ने फार्म Apply किया था Just Like IIT condidate,
लेकिन जब RRC Group D 2019 आया तब काफी सारी vacancy चल रही थी तो उतने condidate ने apply नही किया था !
आप पहले बात CBT 1 की cutoff के बारे में सोचिए मत क्योकि वो Average Student का भी Qualify हो जाएगा आप final के लिए सोचिए
Cutoff सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य-
★ एग्जाम का फार्म भरे काफी समय हो जाना लगभग 3 साल से ज्यादा ..काफी Students कही दूसरी जगह Select हो गए होंगे
★ पिछली बार की अपेक्षा फार्म का Ratio कम ,कारण है पहले से कम रहेगी
तो इन Major facts से समझ मे आता है कि cutoff पहले से कम रहेगी लेकिन कितनी कम?
वो Depend करता है उपस्थिति पर , वैसे Average उपस्थिति 60% रहेगी तो वही लेकर चले तो..
For CBT 1-
UR- 55-70 तक
OBC- 50- 65 तक
SC- 45- 60 तक
ST- 40-55 तक
अब आप सोच रहे होंगे कि इतना अंतराल (Gap क्यो) क्यो? तो Generally जो Zones Danger like NR, NCR, CR यहां cutoff highest रहेगी जोकि मैंने लिखी है और south and East के जो zones है वहां lowest रहेगी..
FAQ-
Q.1. सर, final selection कितने में हो सकता है?
उत्तर- देखो अगर बात करें तो Selection के लिए ज्यादा cutoff नही जाने वाली..CBT 1 cutoff से महज 10-12 अंक ज्यादा रहेगी फिर waiting list भी निकलती है clear तो हो ही जायेगा !!
Q.2. सर, EWS की cutoff क्या रहेगी?
उत्तर- देखो ये Unexpected है क्योकि 10,380 vacancy है और टोटल फार्म ews में पड़े हैं 3.58 लाख करीब,
अभी हाल ही में NTPC cbt 1 के result में OBC और SC के बीच रही है
अगर 3.58 लाख में 60% बैठें तो 1.90 लाख आएगा करीब 2 लाख मान लो तो 2 लाख/10,000= 20 मतलब final के लिए 20 का Comptetion है इस हिसाब से-
Expected cut off-45-60 रहेगा (danger zone-Safe zone)
Fact- रेलवे ने हर तरीके का EWS सर्टिफिकेट valid कर दिया है
Q.3. सर, मेरे मार्क्स 60-70 के बीच ही रहते हैं बढ़ नही रहे?
उत्तर- जैसे आपने Mock test दिया मान लो आपके Marks आये 65 अब जो 35 बचे न मार्क्स वो या तो आपको questions नही आये या आपके wrong हो गए negative हो गए बस बस ….उन्ही को आप समझो उनका Solve करने का तरीका अगर ऐसा आपने 5 Sets में कर लिया तो आपके 75-80 मार्क्स पक्का...👍
RRC Group d 2019 को Crack करने की सटीक रणनीति और Syllabus Analysis अगली ब्लॉग में देंगे..Update के लिए Telegram channel join कर सकते हैं..
Join Telegram-Link
धन्यवाद…
कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें...
0 टिप्पणियाँ