RPSC ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में 3225 व्याख्याता पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसमें subject wise पद दिए गये है
● आवेदन-14 अगस्त से 12 सितंबर 2025 तक
● फीस-₹600 For Other/UR/EWS/OBC
₹400 for SC/ST
● योग्यता- परास्नातक+डिग्री/डिप्लोमा इन एजुकेशन
● कुल पद-3225
● उम्र-21 से 40 वर्ष 【गणना-01/01/2026 से】
चयन प्रक्रिया-
इसमें दो एग्जाम होगा पहला GS का पेपर जोकि डेढ़ घण्टे तक रहेगा और दूसरा Subject concern जोकि 03 घण्टे तक रहेगा
इसके अलावा नोटिफिकेशन पढ ले- Link
0 टिप्पणियाँ