UPSSSC ने Upcoming भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें जो सबसे पहले आने वाली भर्ती हैं वो राजस्व लेखपाल है और उसमें 4700 पद आने वाले हैं ये पद PET 2023 से आने वाले हैं अतः PET दिया होना चाहिए
● पद का नाम-राजस्व लेखपाल
● कुल पद-4700
● योग्यता-12th+PET 2023
● उम्र-18 से 40 वर्ष
● परीक्षा-सिर्फ एक होगी
● फीस-₹25
अब बात आती है क्या फॉर्म भरें या न भरें या तैयारी करें या न करें? देखो पहली बात तो ये PET 2023 से आने वाली ये पहली भर्ती हैं जिसमें सिर्फ इंटर मांगा गया है लिहाजा आवेदन सभी करेंगे मतलब 95% लोग... हमें मतलब आवेदन से नही बल्कि परसेंटाइल और Marks से है.....!!
■ PET 2023 की Percentile या Marks-
देखो PET 2023 में 12,06460 Students का result जारी किया गया हैं मतलब 1%-12,064 students हम सिर्फ 12,000 पकड़ लेते हैं अब देखो पद कितने आने है 4,700 और shortlisted होंगे करीब 30 गुने मतलब 4700×30=1,41,000 अभ्यर्थी करीब ... अब अगर हम 12,000 में 12 का गुणा करें तो 1,44,000 करीब आता है तो 88%ile बनता है जाकर ,मैं सिर्फ UR cat की बात कर रहा हूँ....यहां मैं Marks की बात नही कर रहा सिर्फ परसेंटाइल की कर रहा अगर Shortlisted होंगे तो 88%ile+ वाले ही हो जायेगे 100%....बाकी cat wise Means ews/ओबीसी/sc/st कुछ और अंतर बढ़ेगा...कहने का अर्थ है 88%ile और उससे ऊपर UR वाले तैयारी start कर दे, फॉर्म सभी भर देना है
■ Exam Pattern-
इसमें आपका एक एग्जाम होगा 100 Marks और 100 प्रश्न रहेंगे समय- 02 घण्टे मिलेंगे
● Math-25/25
● Hindi-25/25
● GK/GS/GA-25/25
● ग्राम्य विकास व समाज-25/25
इसमेँ 1/4 का नकारात्मक अंकन रहेगा और आपको फोकस सभी subject पर रखना है
● आवेदन, तैयारी व कटऑफ-
इसका नोटिफिकेशन जुलाई में देखने को मिलेगा और एग्जाम भी जल्द कराया जाएगा कटऑफ की बात करे तो clear नही but आप 85+ का target लेकर चलेंगे
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ