Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करे?

 


हर एक विद्यार्थी का सपना होता है मुझे सरकारी नौकरी मिले और वो तैयारी भी करता है लेकिन वो खूब मेहनत के बावजूद भी सफल नही हो पाता हालांकि इसका कोई मजबूत कारण समझ नही आया लेकिन इसमें दोष उसके कर्म को ही दिया गया है मतलब उसकी पढ़ाई में कमी रह गयी हो या वो एग्जाम सही से न दे पाया हो आदि...

अगर तैयारी अच्छे तरीके से और Smart तरीके से करें तो सफलता पाई जा सकती है लेकिन आजकल विद्यार्थी कर नही पाते लिहाजा कुछ Marks से जगह बना नहीं पाते ....
यहां पर कुछ tips दे रहे हैं-

■ कभी भी दूसरों के Notes से तैयारी न करें आप उसे पढ़ सकते हैं
■ Market में हर प्रकार की Book available है आप अपडेटेड पुस्तक ही पढें
■ अपने short notes खुद बनाएं
■ पढ़ने में समय दे
■ खुद की रणनीति बनाये किसी Topper की follow मत करें
■ सभी Subjects को समय दे
■ Mock Test/Practice set देना भी जरूरी है
■ तैयारी की शुरुआत पहले से करें end time पर नही
■ Old प्रश्नपत्र जरूर देखें
■ पढ़ाई एग्जाम होने तक करें छोड़ें नही
■ Passing Marks/Cutoff से ज्यादा का target सेट करें
■ खुद को नियंत्रित रखें
■ ज्यादा से ज्यादा पढें

धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ