Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

UPSSSC ने निकाले प्रवर्तन कॉन्स्टेबल के पद



उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रवर्तन कांस्टेबल के 477 पदों के लिये नोटिस जारी कर दिया है

परिवहन आयुक्त की तरफ से जारी हुआ है


● आवेदन- 07 जुलाई से 28 जुलाई तक

● उम्र- 18 से 25 वर्ष 【01/07/2023 से】

● योग्यता-  इंटर/समकक्ष

फीस- ₹25


मुख्य बिंदु-

PET 2022 की परीक्षा दी हो तब ही आवेदन करने के योग्य है

● इसमें अभी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गए हैं अगर मुख्य परीक्षा के लिए shortlisted हो तब आपको फिर से फीस भरनी पड़ेगी वो PET की cutoff पर निर्भर करेगा

● PET में आपके चाहे कितने marks हो आवेदन कर सकते हैं

● मुख्य परीक्षा के लिए 15 गुने शॉर्टलिस्टेड होंगे


चयन प्रक्रिया-

● इसमें एक एग्जाम होगा व उसका सिलेबस आदि शॉर्टलिस्टेड होने के बाद आएगा

● computer दक्षता परीक्षा होगी जो सिर्फ क्वालीफाइंग होगी

● शारीरिक दक्षता परीक्षा भी क्वालीफाइंग होगी


फिजिकल-

● ऊंचाई-

For ST- 160cms

Other-168cms

Women- 152cms


सीना-

For ST- 77 से 82 cms

Other- 79 से 84 cms


महिला अभ्यर्थियों का भार 40kg से कम नही होना चाहिए


दक्षता-

दौड़-

For Man- 27 मिनट में 4.8 Km

For Woman- 16 मिनट में 2.4 km


पीडीएफ पढ़ने के लिए-Link


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ