लाभ और हानि सीखने से पहले कुछ बेसिक चीजें सीखना जरूरी है
क्रय मूल्य (Cost Price)-
किसी वस्तु को खरीदने के लिए जितनी धनराशि अदा की जाती है अर्थात जिस मूल्य पर कोई वस्तु खरीदी जाती है उसे उस वस्तु का क्रय मूल्य कहते है
विक्रय मूल्य (Selling Price)-
क्रय मूल्य की तुलना पर, जब किसी वस्तु को कम या अधिक मूल्य में बेचा जाता है अर्थात जिस मूल्य पर कोई वस्तु बेची जाती है उसे उस वस्तु का विक्रय मूल्य कहते है
सूची या अंकित मूल्य (List or Marked Price)-
किसी वस्तु पर जो अंकित मूल्य लिखा होता है वही उसका अंकित मूल्य होता है
उपरिव्यय (Over expense)-
व्यापारी द्वारा वस्तुओं को क्रय करने के बाद अपने पास तक लाने में ढुलाई, किराया आदि में किया गया खर्च उपरिव्यय कहलाता है
लाभ (Profit)-
जब विक्रय मूल्य, क्रय मूल्य से अधिक हो तो इस स्थिति में लाभ होता है
अर्थात लाभ=विक्रय मूल्य-क्रय मूल्य
तथा लाभ प्रतिशत= लाभ/क्रय मूल्य×100
हानि (Loss)-
जब क्रय मूल्य, विक्रय मूल्य से अधिक हो तो इस स्थिति में हानि होती है
अर्थात हानि=क्रय मूल्य-विक्रय मूल्य
तथा हानि प्रतिशत=हानि/क्रय मूल्य×100
उदाहरण-
1.यदि श्याम ने एक गाय 15,000 में खरीदकर ₹16,200 में बेच दी तो लाभ व लाभ प्रतिशत ज्ञात करो
हल- इसमें क्रय मूल्य=₹15000
विक्रय मूल्य= ₹16,200
S. P> C. P.
लाभ= 16,200-15000=1200 रुपये
लाभ प्रतिशत= लाभ/CP×100
= 1200/15000×100
= 120/15
= 6%
बट्टा (Discount)-
किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर व्यापारी द्वारा दी जाने वाली छूट बट्टा कहलाती है
महत्वपूर्ण बिंदु-
● लाभ तथा हानि की गणना क्रय मूल्य पर की जाती है
● बट्टा अंकित मूल्य पर ही काटा जाता है
● उपरिव्यय सिर्फ क्रय मूल्य पर जोड़ा जाता है
महत्वपूर्ण सूत्र-
● यदि x वस्तुओं का क्रय मूल्य, y वस्तुओं के विक्रय मूल्य के समान हो तो प्रतिशत लाभ/हानि= (x-y)/y×100
● यदि दो वस्तुओं का विक्रय मूल्य समान हो तथा एक वस्तु x% लाभ एवं दूसरी वस्तु x% हानि पर बेची जाए तो अंततः कुल सौदे पर हानि प्रतिशत= x2/100%
● यदि x वस्तुओं को बेचकर y वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ या हानि प्राप्त होती है तो प्रतिशत लाभ/हानि= y/(x+-y)/100
● यदि दो बट्टे क्रमशः x% तथा y% हो तो इनके समतुल्य बट्टा= (x+y-xy/100)% होगा
0 टिप्पणियाँ