सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के करीब 5000 पदों के लिए नोटिस जारी कर दिया है हालांकि ये vacancy अस्थाई है अभी और बढ़ सकती है
● आवेदन शुरू- 20/03/2023 से 03/04/2023 तक
● Exam- April IInd week
● Fees- ₹800 For UR/OBC/EWS
₹600 For SC/ST/All women
● Age- 20 से 28 वर्ष 【As On 31/03/2023】
छूट अनुमन्य है
● योग्यता- स्नातक
महत्वपूर्ण-
● आप जिस state से apply करेगे वहां की local भाषा आपको पता हो क्योकि उसका सर्टिफिकेट अर्थात 10th की Marksheet दिखानी पड़ेगी
● आप जिस state से apply करेगे उसमें से तीन district भरनी पड़ेगी जहां जॉब मिलेगी आप अपनी व नजदीकी दो भरें
● District व state की vacancy Notice में दी गयी है देखकर ही भरें
● इसमें पहले ट्रेनिंग होगी वेतन तो मिलता रहेगा
चयन प्रक्रिया-
पहले CBT होगा फिर Interview उसके बाद मेडिकल fitness and DV होगा
परीक्षा-
इसमें पांच section होगा सब बहुविकल्पीय प्रश्न रहेंगे
1.Quant+General English+Reasoning +Computer
2. Basic Retail Liability Products
3.Basic Retail Asset Products
4.Basic Investment Products
5.Basic Insurance Products
Interview-
जिला wise 4 गुने candidate बुलाये जायेगे
मेडिकल & DV-
मेडिकली बस fit मांगा गया है और DV होगा
आप लोग एक बार पीडीएफ पढ़कर ही आवेदन करें
Apply Online-Link
Join Telegram-Link
0 टिप्पणियाँ