CISF ने Constable Tradesman के करीब 710 पदों के लिए नोटिस जारी कर दिया है हालांकि इससे पहले भी एक नोटिस मतलब भर्ती आई थी लेकिन उसमें पद काफी कम थे इसमें ठीक ठाक पद आये है
● Apply Online- 21/11/2022 से 20/12/2022 तक
● Fees- ₹100 (UR/OBC/EWS) and ₹0 For others
● कुल पद- 710
Fresh- 702 , Backlog-08
Male- 633, Female- 69
● Age- 18 से 23 वर्ष (As on 01/08/2022)
【02/08/1999 से पहले तथा 01/08/2004 के बाद न जन्मा हो】
● वेतन- L3 (21,700-69,100)
● योग्यता- 10th/समकक्ष
ITI वालो को प्राथमिकता दी जाएगी
● पद के प्रकार-
इसमें कुक, मोची, टेलर, नाई, धोबी, सफाई वाला, प्लम्बर, माली, वेल्डर आदि
Note-
एक Trade के लिए Apply किया जाएगा
● चयन प्रक्रिया-
PST, PET, DV होगा फिर Trade Test ,Written exam और उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा
PST-
For Male- 170 Cm height व 80-85 cms chest
For Female- 157cm Height
PET-
For Male- 1.6km running 6:30 Minutes
For Female- 800mts Running 4 minute
बाकी written test के लिए सिलेबस वगैरह अभी नहीं आया है आप previous years के देख ले क्योंकि same ही रहेगा
For Pdf-Link
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ