बिहार राज्य में केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) द्वारा Prohibition Constable (मद्य निषेध सिपाही) की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है इसमें दूसरे राज्य वाले भी Apply कर सकते है
● Apply Online- 14/11/2022 से 14/12/2022 तक
● उम्र सीमा- 18-25 वर्ष (As on 01/01/2022)
● Fees- UR/OBC/EWS/Other State- ₹675 and SC/ST-₹180
● योग्यता- 10+2/इंटर/समकक्ष
● कुल पद- 689
शारीरिक योग्यता-
Male- 165cm, Female-155
Chest for Male- 81Cm और फुलाकर 86cm
अभ्यर्थी का वजन 48 Kg से कम नहीं होना चाहिए
चयन प्रक्रिया-
सबसे पहले ओएमआर based लिखित परीक्षा होगी जिसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे तथा समय 2 घण्टे दिया जाएगा
फिर उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी
जिसमे तीन लेवल होंगे
● दौड़- 50 अंक
Male-1.6 km -6 मिनट
Female- 1 Km- 5 मिनट
● गोला फेंक- 25 अंक
Male- 16 पोंड- 16 फीट
Female- 12 पोंड- 12 फीट
● ऊंची कूद- 25 अंक
Male- 4 फीट
Female- 3 फीट
अगर निर्धारित समय मे न कर सके तो उसके लिए marks थोड़े कम मिलेंगे वो आप पीडीएफ में देख सकते है
उसके बाद ही आपकी फाइनल मेरिट बनेगी फिर DV व मेडिकल होगा
Join Telegram For Pdf-Link
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ