Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

UPPCL में निकली 1000+ कार्यकारी सहायकों की भर्ती



प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक और मौका उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा दिया जा रहा..

उत्तप्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा 1000+ (1043) कार्यकारी सहायक(Executive Assistant) के पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है..


● आवदेन शुरू- 19-08-2022 से

● आवदेन समाप्त- 12-09-2022 तक

● फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 14-09-2022 तक

● परीक्षा तिथि- अक्टूबर 2022 के द्वितीय सप्ताह में


आयु सीमा- 21-40 वर्ष (01-01-2022 से गणना)

फीस- 

UR/OBC/EWS-₹1180

SC/ST-₹826

PWD and Other-₹12


योग्यता- स्नातक/समकक्ष व हिंदी व इंग्लिश में टंकण (Typing) का ज्ञान

Hindi-30W/M

English- 35W/M


आवदेन ऑनलाइन किया जाएगा व परीक्षा भी ऑनलाइन ही होगी 


Exam Pattern:-

 चयन लिखित परीक्षा व टंकण परीक्षा के आधार पर होगा


परीक्षा- यह दो भागों में होगी

● प्रथम भाग में NIELIT के CCC स्तर के कंप्यूटर ज्ञान से सम्बंधित 50 प्रश्न होंगे तथा परीक्षा 50 अंकों की होगी नकारात्मक अंकन ¼ का होगा

इसमें कम से कम 20 अंक लाना अनिवार्य है तथा इसके अंक जोड़े नही जायेगे


● द्वितीय भाग में भी Objective प्रश्न होंगे तथा ¼ नकारात्मक अंकन रहेगा

सामान्य अध्ययन- 25 प्रश्न/25 अंक

रीजनिंग- 45 प्रश्न/ 45 अंक

हिंदी (इंटरमीडिएट स्तर)- 55 प्रश्न/55 अंक

अंग्रेजी (इंटरमीडिएट स्तर)- 55 प्रश्न/55 अंक

कुल अंक- 180


टंकण परीक्षा:- 

इसके लिये 3 गुने अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा जिसकी मेरिट लिखित परीक्षा के आधार पर बनेगी

हिंदी- 30 शब्द/मिनट

अंग्रेजी- 35 शब्द/मिनट


Note- परीक्षा 05-05 मिनट की होगी दोनो में पास करना अनिवार्य है तथा दोनो की परीक्षा पास करने के बाद 20 अंक दिया जाएगा


फाइनल मेरिट व DV:-

इसके लिए 200 अंक (180+20) के आधार पर मेरिट बनेगी व न्यूनतम 2 गुने लोगो को DV के लिए बुलाया जाएगा…


वेतन- ₹27200-86100 तक


फार्म भरने से पहले एक बार official नोटिफिकेशन पढ़ ले जोकि मेरे Telegram channel पर मौजूद है


Join Telegram:-Link


Apply Online:-Link


धन्यवाद



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ