Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रंखला (भाग-2)



इसमें हम सिर्फ वही प्रश्न दे रहे है जो किसी भी एग्जाम में देखने को मिल सकते है..

Multiple time पूछे जाने वाले प्रश्न:-


● हमीदाबानू बेगम किसकी पत्नी थी:-हुमायूं की


महाबलीपुरम के सात रथों वाले मंदिर का निर्माण किसने करवाया:- पल्लव वंश ने


लार्ड कर्जन ने बंगाल विभाजन की घोषणा की:-16 अगस्त 1905 को


महात्मा गांधी को 'अर्धनग्न फकीर' किसने कहा:-चर्चिल ने


करो या मरो का नारा दिया:-महात्मा गांधी ने


शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु थे:-रामदास


शाहजहां का प्रारंभिक नाम था:-खुर्रम


जिंदा पीर किसे कहा जाता था:-औरंगजेब को


मुगल काल का स्वर्ण काल कहा गया:-शाहजहां के शासन काल को


● गुरुमुखी लिपि के जनक थे:-गुरु अंगद


खालसा पंथ की स्थापना की:-गुरु गोविंद सिंह ने


● हुमायूंनामा लिखी थी:-गुलबदन बेगम ने


● दीन-ए-इलाही धर्म की स्थापना की:-अकबर ने


● लोदी वंश का संस्थापक था:- बहलोल लोदी


● तुगलकाबाद नामक नगर स्थापित किया:-गयासुद्दीन तुगलक ने


जूना खां का नाम था:- मुहम्मद बिन तुगलक


● नवरोज त्योहार प्रारम्भ किया:-बलबन ने


रजिया सुल्तान का विवाह हुआ:- अल्तूनिया से


भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है:- समुद्रगुप्त


गुप्त सम्वत प्रारम्भ कराई:-चंद्रगुप्त प्रथम ने


शक सम्वत प्रारम्भ कराई:-कनिष्क ने


धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ