Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

नई शिक्षा नीति (NEP 2020) क्या है? क्या मायने हैं इसके

 


क्या है नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 क्या है इसके मायने?

 

हैलो दोस्तो स्वागत है आपका हमारे blog में,

देश के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है और शिक्षा ढंग से सबको मिले और देश का विकास हो उसके लिए जरूरी है नीति…

भारत मे सर्वप्रथम शिक्षा नीति 1968 में अपनाई गई थी फिर उसके बाद 1986 में आई जिसका संसोधन 1992 में हुआ था फिर लागू कर दी गयी थी तब से 34 वर्षों बाद भारत मे नई शिक्षा नीति लागू की है


लागू करने की तारीख- 29 जुलाई 2020


इस नीति के पहले भारत मे 10+2+3 वाली व्यवस्था थी मतलब हाईस्कूल, फिर इंटरमीडिएट और फिर स्नातक लेकिन इसमें सुधार करके 5+3+3+4 वाली व्यवस्था लागू की गई है

शिक्षा को रोजगारपरक बनाना इसका मुख्य उद्देश्य है 


★ सर्वप्रथम लागू करने वाला राज्य- कर्नाटक


आप लोग सोच रहे होंगे ये 5+3+3+4 क्या है जब बालक जन्म लेता है उसकी 3 वर्ष की अवस्था से लेकर 8 वर्ष की अवस्था तक Pre Primary (आंगनबाड़ी) और कक्षा 1 और कक्षा 2 तक पढ़ाया जाएगा फिर जब बच्चा 8 वर्ष से 11 वर्ष की अवस्था मे रहेगा तो उसे कक्षा 3 से कक्षा 5 तक , फिर जब बालक 11 वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु अंतराल में रहेगा तब उसे कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की शिक्षा दी जाएगी

जब बालक 14 वर्ष की अवस्था मे आएगा तब उसे कक्षा 9th में प्रवेश मिलेगा और इस तरह 18 वर्ष की आयु तक वो 12th (इंटरमीडिएट) तक शिक्षा ले सकेगा !!


वर्ष (3-8)- Pre primary- 2nd Class (Foundation)

वर्ष  (8-11)- Class 2nd- Class 5th (Primary)

वर्ष (11-14)- Class 6th-Class 8th

वर्ष (14-18)- Class 9th- Class 12th


कुछ महत्वपूर्ण बिंदु-

★ बालक को रोजगार कौशल की शिक्षा कक्षा 6 से देना शुरू किया जाएगा जिस क्षेत्र में वो रुचि रखता हो


★ हाईस्कूल बोर्ड को समाप्त किया गया इंटरमीडिएट को रखा गया है


★ बालक़ कक्षा 5 तक मातृभाषा ,स्थानीय या राष्ट्रभाषा में शिक्षा ले सकता है


★ बालक कक्षा 9 से अपना एक विषय चुन सकता है


★ स्नातक में प्रवेश लेने के बाद अगर विद्यार्थी पढ़ाई छोड़ना चाहे तो वो वही से फिर से शुरू कर सकता है अगर छात्र 1 साल पढ़ कर छोड़ता तो उसे सर्टिफिकेट दिया जाएगा अगर वो 2 साल पढ़ कर छोड़ता है तो उसे Diploma मिलेगा और अगर वो ¾ साल तक पढाई कर लेता है तो उसे डिग्री मिला करेगी


★ 4 वर्ष वाली Degree करने से PG में एक साल की छूट रहेगी मतलब सिर्फ एक साल पढ़ना होगा


★ M Phil को हटा दिया गया है PG से सीधे Ph. D. कर सकते हो


इस शिक्षा नीति की रिपोर्ट के. कस्तूरीरंगन ने सरकार को सौंपी थी जिसे लागू किया गया है,


धन्यवाद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ