Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

RRB NTPC की तैयारी कैसे करें


 प्रिय प्रतियोगी छात्रों,

आप RRB NTPC का फॉर्म भर रहे होंगे और आप तैयारी में भी लगे होंगे Vacancy बढ़ने की बात करें तो ये बढ़ सकती है और एग्जाम आपका Nov/Dec से शुरू होने के आसार है

आवेदन-
सबसे पहले आप आवेदन को सोचकर चिंतित होंगे कैसे आवेदन करें और कौन सा zone चुने ,पहली बात तो आप सिर्फ एक जोन से ही आवेदन कर सकते हैं उसी zone की रिक्तियां आपके लिए मानी जायेगी
तो आप ऐसा जोन चुने जो आपके लिए suitable हो आपको कोई बाध्यता नही है जहाँ ज्यादा पद हो या जहाँ cutoff कम जाती हो या फॉर्म कम पड़ते हो वहां भी भर सकते हो तो आपको निर्धारित तारीख तक आवेदन कर ही देना है और पदों का क्रम भी अपने अनुसार दे देना मेडिकल की कोई प्रॉब्लम नही है अगर 1st वाला नही मिलता है और 2nd वाला आपने गड़बड़ choose कर लिया और तीसरा सही है तो आपको 2nd वाला ही Allot होगा

तैयारी कैसे करें-
सबसे पहले हम आपको एक चीज बता दे कि अगर आप रेलवे की तैयारी करना चाह रहे हैं तो PYQ मतलब पुराने प्रश्नों पर जरूर फोकस रखे क्योंकि Pattern और प्रश्न दोनो ही repeat हो जाते हैं अगर आपने सिर्फ NTPC की Previous Year लगा लिया तो 50% काम हो गया , इसमें एक सुविधा ये भी रही कि CBT 2 में आपको बार बार Level Wise एग्जाम नही देना बस एक ही एग्जाम होगा
अब आते हैं subject पर तो तीन है इसमें GK/GS, रीजनिंग और Math..... आपको तीनो subject की ही तैयारी करनी है Basically जो रीजनिंग है चाहो तो books रखी हो या न हो तो ले लो जैसे Master रीजनिंग की ले लो या कोई भी, इसकी रीजनिंग उतनी टफ नही आती गणित के लिए भी आप R S अग्रवाल, राकेश यादव, arithmatic की कोई books हो या chapter wise कोई book हो या Youtube video देख सकते हो Basic Clear करने के लिए ..…
अब बात आती है third की उसमें सारी चीज अलनी7 होगी विज्ञान भी, करेंट अफेयर्स भी, static GK भी, भूगोल, इतिहास... मतलब टोटल GS....
तो इसमें आपको करेंट तो 01 years से cover हो ही जायेगा Speedy ले लो या हम देते ही है ..नोट्स बनाते चलना है बाकी लूसेंट की GK और science की दोनो की आती है Science की 10th की book रखी हो तो cover हो जाएगी Group D में साइंस ज्यादा रहती है इसमें नही...इसमें थोड़ा-थोड़ा सब रहेगा तो आपको पढ़ना सब है but उतना deep नही.....
उसके बाद आपको Mocktest भी देना है daily 01 अगर आप टेस्टबुक लेते हैं तो best रहेगा अगर नही लिया है तो मेरा code "TCE669" लगाकर डिस्काउंट ले लीजिए और Pass ले सकते हैं Mock test सिर्फ देना नही है बल्कि आपको Analysis भी करना है

All the best💐

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ