RRB ने NTPC (स्नातक स्तर) के पदों ले लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमे 05 प्रकार के पद है
● कुल पद-8113
● आवेदन-14 सितम्बर से 13 अक्टूबर 2024 तक
● फीस सबमिट की अंतिम तिथि-14 अक्टूबर
● Correction date-16 Oct-25 Oct तक
● Fees-₹500 For UR/OBC/EWS , ₹250 For Others
【UR/OBC/EWS के 400 रुपये वापिस आ जायेंगे अगर एग्जाम देने जायेगे First Stage का, और बाकी ₹250 वाले के ₹250 Back】
● उम्र-18 से 36 वर्ष 【01/01/2025】
03 वर्ष की छूट COVID के कारण दी गयी, बाकी Cat की अलग से है】
पद के प्रकार व पद-
● Chief Commercial cum Ticket Supervisor-1731- B2 Medical
● Station Master-994-A2 Medical
● Train Manager-3144-A2 Medical
● Junior Account assistant cum Clerk-1507-C2 Medical
● Senior Clerk Cum Typist-732-C2 Medical
चयन प्रक्रिया-
● CBT 1
● CBT 2
● CBAT/Typing
● Medical
● DV
CBT 1- सभी के लिए
General Awareness-40 प्रश्न
math-30 प्रश्न
General Intelligence & Reasoning-30 प्रश्न
कुल प्रश्न-100,कुल अंक-100
कुल समय-90 मिनट
नकारात्मक अंकन 1/3 रहेगा
CBT 2-सभी के लिए
General Awareness-50 प्रश्न
math-35 प्रश्न
General Intelligence & Reasoning-35 प्रश्न
कुल प्रश्न-120,कुल अंक-120
कुल समय-90 मिनट
नकारात्मक अंकन 1/3 रहेगा
मुख्य बातें-
● फीस Back CBT 1 के बाद होगी
● Mains के लिए 15 गुने चयनित होंगे
CBAT/Typing/Skill-
CBAT सिर्फ स्टेशन मास्टर के लिए होगा, JCCT, SCCT के लिए typing होगी hindi-25WPM, English-30 WPM
मेडिकल-
Normally होगा बस Eye वगेरह सही हो स्टैण्डर्ड
Apply Online-Link
For Notification-Link
0 टिप्पणियाँ