रेलवे ने रेलवे पुलिस कांस्टेबल व सब इंस्पेक्टर का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है यह एक अच्छा मौका है
● आवेदन-15/04/2024 से 14/05/2024 तक
● संशोधन-15/05/2024 से 24/05/2024 तक
● फीस-₹500 For UR/OBC/EWS , ₹250 For SC/ST
【दोनों का अलग अलग फीस लगेगी】
● Age -
कॉन्स्टेबल-18 से 28 वर्ष
SI-20 से 28 वर्ष
【03 वर्ष की छूट कोरोना के कारण दी गयी, आयु गणना-01/07/2024 से होगी】
● योग्यता-
कांस्टेबल-10th/समकक्ष
SI-स्नातक/समकक्ष
● मेडिकल स्टैंडर्ड-B1 【दोनों के लिए】
■ कुल पद-
कांस्टेबल-4208
SI-452
【महिलाओं के लिए इसी में आरक्षित है】
चयन प्रक्रिया-
● CBT
● PET/PMT
● DV
● Medical
★ CBT-
दोनों का same pattern रहेगा बस लेवल 10th व स्नातक स्तर का रहेगा
कुल प्रश्न-120
कुल अंक-120
कुल समय-90 मिनट
इसमें 1/3 का नकारात्मक अंकन रहेगा
● Artithmatic-35 Questions
● General Intelligence & Reasoning-35 Questions
● General Awareness-50 Question
इसके बाद मेरिट बनाकर 10 गुने लोग PET/PMT के लिए बुलाये जायेगे, इसी के मेरिट से चयन होगा
● PET/PMT-
ये सिर्फ qualify करना अनिवार्य है
★ ऊंचाई-
● UR/EWS/EWS-
Male-165 cms
Female-157 cms
● SC/ST-
Male-160 Cms
Female-152 Cms
★ सीना-
● UR/OBC/EWS-
80-85cms
● SC/ST-
76.2-81.2cms
महिलाओं के लिए No Measure
★ दौड़-
कॉन्स्टेबल-
Male-1600 मीटर-5 मिनट्स 45 sec
Female-800 मीटर-3 मिनट्स 40 sec
SI-
Male-1600 मीटर-6 मिनट्स 30 sec
Female-800 मीटर-04 मिनट्स
★ Long Jump-
कॉन्स्टेबल-
Male-14 फीट
Female-9 फीट
SI-
Male-12 फीट
Female-9 फीट
★ High Jump-
कॉन्स्टेबल-
Male-4 फीट
Female-3 फीट
SI-
Male-3 फीट 9 इंच
Female-3 फीट
नोट- हाई जम्प व लांग जम्प के लिए सबको 02 चांस मिलेंगे
इसके बाद मेडिकल व DV करवाकर Joining हो जाएगी
For Notification-Link
0 टिप्पणियाँ