UPPSC ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा 2024 के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया है व आवेदन आज से शुरू हो गए हैं
● कुल पद-268
● आवेदन- 10/04 2024 से 10/05/2024 तक
● संशोधन- 16/05/2024 तक
● फीस-₹100 For UR/OBC/EWS ,₹25 For SC/ST
● उम्र-21 से 40 वर्ष 【As on 01/07/2024】
● योग्यता-स्नातक/परास्नातक
महत्वपूर्ण-
■ अगर आपने OTR नही किया तो पहले OTR कर लेना फिर आवेदन करना है
■ इसमें कुछ पदों के लिए इंटरव्यू होगा और कुछ का मुख्य परीक्षा से ही चयन होना है
■ इसमें कई प्रकार के पद है और mainly कृषि/रसायन विज्ञान/उद्यान/प्राणि विज्ञान योग्यता आधारित है
■ पदों की संख्या बढ़ सकती है
★ पदों के प्रकार-
इसमें आपको काफी प्रकार के पद दिखेंगे जैसे-जिला उद्यान अधिकारी/प्रधानाचार्य/कृषि सेवा से सम्बंधित ,आपको एक बार योग्यता देख लेनी है हम उसकी छवि दे रहे हैं-
★ चयन प्रक्रिया-
इसमें Pre, Mains व interview होगा व मेरिट mains व interview को मिलाकर बनेगी
■ प्रारंभिक परीक्षा-
यह 02 घण्टे की होगी व एक प्रश्न 2.5 अंक का होगा कुल प्रश्न 120 रहेंगे
सामान्य अध्ययन-40 प्रश्न
कृषि-80 प्रश्न
■ मुख्य परीक्षा-
इसमें तीन प्रश्नपत्र होंगे
1.सामान्य अध्ययन-1:30 hours-50 अंक
2.Hindi व निबंध-1:30 hours-50 अंक
3.वैकल्पिक प्रश्न-3 Hours-250 अंक
■ साक्षात्कार-
कुल 50 अंक
For Notification-Link
Apply Online-Link
0 टिप्पणियाँ