UPSSSC ने 2023 से एक और विज्ञापन जारी कर दिया है
आपको ज्ञात होगा कि UPSSSC अब PET के based पर भर्ती करती है उसी से Shortlisted करती है■ पद का नाम- टेक्निकल सहायक
■ कुल पद-3446
■ योग्यता- कृषि स्नातक
■ उम्र- 21 से 40 वर्ष 【As On 01/07/2024】
■ आवेदन शुरू- 01/05/2024 से 31/05/2024 तक
■ संशोधन- 07/06/2024 तक
■ फीस-₹25
महत्वपूर्ण बिंदु-
● अगर आपने PET 2023 की परीक्षा दी हो तो ही इस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है
● इसके लिए आपको ₹25 आवेदन शुल्क जमा करना पड़ेगा व अगर shortlisted होते है तो फीस जमा करनी पड़ेगी
● फाइनल मेरिट मुख्य परीक्षा से ही बनेगी
PET 2023 की cut off-
इसमें pet 2023 से shortlisted होंगे अतः PET में अच्छे Marks होने जरूरी है यहां पर मैं मोटा डेटा बता रहा हूँ
Total Candidates Attempt in PET 2023 - 12 लाख करीब
1%ile = 12000 Students
कुल पद-3446
UPSSSC करीब 30 गुने candidates बुलाये जाते है
यहां मेरा कहना ये नही है कि आप फार्म न भरें फार्म तो भरें ही ₹25 ही फीस है क्या पता फ़ॉर्म न भरें काफी अभ्यर्थी, और cutoff नीचे गिर जाए
परीक्षा-
इसमें 100 प्रश्नों की परीक्षा होगी, 2 घण्टे मिलेंगे व 1/4 का नकारात्मक अंकन रहेगा
पूरा विज्ञापन पढ़कर ही आवेदन करें
Join Telegram-Link
0 टिप्पणियाँ