SSC ने हाल ही एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है एसएससी की तैयारी करने वालो को अच्छा मौका है
SSC ने CPO SI (Central Police Organization- Sub Inspector) 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें करीब 4887 पदों पर मौका दिया जा रहा है● आवेदन-04-03-2024 से 28-03-2024 तक
● फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 29-03-2024 तक
● संशोधन- 30-31 मार्च 2024 तक
■ फीस- ₹100 【UR/OBC/EWS (Only Male)】and Other Category & Female Condidate के लिए ₹0
■ उम्र सीमा- 20-25 वर्ष (As on 01/08/2024)
【छूट के लिए Official Notification देखे】
■ योग्यता- स्नातक/समकक्ष
【 दिल्ली पुलिस SI के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है】
■ परीक्षा की तारीख- 09-13 May 2024
महत्वपूर्ण बिंदु-
● इसमें दो प्रकार की पोस्ट है पहली दिल्ली पुलिस में sub inspector और दूसरी Central Armed Police Forced में Sub Inspector
● दिल्ली पुलिस में ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए
●CAPF में BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB की भर्तियां शामिल की गई है
● परीक्षा दो चरणों मे होगी Paper 1 and Paper 2 ,, शारीरिक दक्षता मापन व मेडिकल भी लिया जाएगा
कुल पद-
● Sub Inspector (Executive) in Delhi police- 187 पद
● Sub Inspector (GD) in CAPFs- 4001
कुल-4887 पद
चयन प्रक्रिया-
● Paper 1 (CBT 1)-Online Mode
● PET/PST
● Paper 2 -Online
● Medical
● DV
● Paper 1+2 की merit base पर पोस्ट Allot
★ सबसे पहले Paper 1 होगा उसकी मेरिट बनेगी उसके बाद शारीरिक दक्षता मापन (दौड़/माप/chest) लिया जाएगा फिर उसके बाद Paper 2 के लिए बुलाया जाएगा फिर मेडिकल होगा उसके बाद final merit बनेगी उसके बाद ही पोस्ट Allot होगी
वेतन- ₹35000-₹1,12,400 तक
NCC सर्टिफिकेट-
अगर किसी Condidate के पास NCC सर्टिफिकेट है तो उसे दोनो पेपर में Bonus Marks मिलेंगे...
◆ NCC (A सर्टिफिकेट)- 4 Marks (2%)
◆ NCC (B सर्टिफिकेट)- 6 Marks (3%)
◆ NCC (C सर्टिफिकेट)- 10 Marks (5%)
Paper 1-
● General Intelligence- 50 Questions/50 Marks
● General Knowledge & General Awareness- 50 Questions/ 50 Marks
● Quantitative Attitude- 50 Questions/ 50 Marks
● English Comprehensive-50 Questions/ 50 Marks
कुल 120 मिनट (2 घण्टे) दिए जाएंगे व 0.25 Marks नकारात्मक अंकन है
Paper 2-
पेपर 2 में English Subject रहेगा,
● English Language and Comprehensive- 200 Questions/ 200 Marks 【 Time-2:00 Hours】
#नकारात्मक अंकन 0.33 रहेगा
फाइनल मेरिट पेपर 1+ पेपर 2 के अंकों को जोड़कर ही बनेगी…
■ Height 170 cm (Male) for UR और Chest 80 cm Required है बाकी दी गयी छूट या other details के लिये Official Notification का Page 14 पढ़ सकते है
■ Chest-80-85cms for Male
■ Race-100 m ,Male-16 sec, female-16 sec
■ Long Jump- 3.65 m for Male, 2.70 m for Female
■ High Jump-1.2 m For Male, 0.9 m For female
■ Shot Put-45 m, female-NA
सभी अभ्यर्थी एक बार Full Notification पढ़ ले उसके बाद apply करे…
Full Notification मेरे Telegram channel पर मौजूद है !!
Join Telegram- Link
Apply Online-Link
0 टिप्पणियाँ