यहां पर हम इतिहास के सभी युद्ध के विषय मे बताने जा रहा हूँ-
जो शुरू से लेकर अंत तक भारतीय इतिहास में लड़े गए थे
■ दाशराज्ञ युद्ध-
राजा सुदास✅ Vs पंचजन अन्य कबीले
ऋग्वेद के सातवें मण्डल में वर्णन, परुष्णी 【रावी】 नदी के किनारे
■ हाइडेस्पीज/वितस्ता का युद्ध -326 ई.पू.
राजा पोरस✅ Vs सिकंदर
झेलम नदी के किनारे
■ सेल्यूकस 【सिकंदर का सेनापति】से युद्ध-305 ई.पु.
चंद्रगुप्त मौर्य✅ Vs. सेल्युकस
■ कलिंग का युद्ध-261 ई.पू.
अशोक✅ Vs. नन्दराज
13 वें शिलालेख में उल्लेख
■ पुलकेशियन II का युद्ध-
पुलकेशियन II✅ Vs. हर्षवर्धन
नर्मदा नदी के किनारे, एहोल अभिलेख
■ राजौर ब्राह्मणवाद का युद्ध-712 ई.
मु.बिन कासिम✅ Vs. सिंध के शासक दाहिर 【थट्टा】
प्रथम अरब मुस्लिम आक्रमणकारी जजिया कर की शुरुआत
■ प्रथम तुर्क आक्रमण-986 ई.
सुबुक्तगीन✅ Vs. जयपाल
■ महमूद गजनवी का आक्रमण-1001 से 1027 ई.
1025- महमूद गजनवी✅ Vs. भीमदेव प्रथम 【गुजरात】
17 बार भारत आक्रमण, 1025 सोमनाथ मंदिर लूटा, 1027 जाटों के विरुद्ध
■ मुहम्मद गौरी-
1176 में मुल्तान पर प्रथम आक्रमण
1178 में मु.गोरी✅ और भीम II में युद्ध
■ तराइन का प्रथम युद्ध-1191 ई.
मु. गोरी Vs. पृथ्वीराज चौहान✅
■ तराइन का द्वितीय युद्ध-1192 ई.
मु.गोरी✅ Vs. पृथ्वीराज चौहान
■ चन्दावर का युद्ध-1194 ई.
मु. गोरी✅ Vs. जयचन्द
■ अलाउद्दीन खिलजी-1303 ई.
राणा रतन सिंह Vs. अलाउद्दीन खिलजी✅
पद्मावत-1540 ई-मलिक मु.जायसी
इसी के बाद मुगल वंश शुरू हुआ
■ पानीपत का प्रथम युद्ध 【21 अप्रैल 1526 ई.】-
बाबर✅ Vs. इब्राहिम लोदी
तुगलुमा युद्ध पद्धति इस्तेमाल, प्रथम बार तोपखाने का प्रयोग
■ खानवा का युद्ध 【16 मार्च 1527 ई.】-
बाबर✅ Vs. राणा सांगा 【मेवाड़】
■ चंदेरी का युद्ध 【29 जनवरी 1528 ई.】-
बाबर✅ Vs. राजा मेदिनी राय
■ घाघरा का युद्ध 【05 अप्रैल 1529 ई.】-
बाबर✅ Vs. अफगान
एकमात्र जल थल युद्ध
■ चौसा का युद्ध-1539 ई.
हुमायूं Vs. शेरशाह सूरी✅
यह युद्ध जीतकर शेरखां ने अपने नाम का सिक्का ढलवाया
■ बिलग्राम का युद्ध-1540 ई.
हुमायूं Vs. शेरशाह सूरी✅
■ मच्छीवाड़ा का युद्ध-1555 ई.
हुमायूं✅ Vs. तातार खां
■ पानीपत का द्वितीय युद्ध-1556 ई.
अकबर✅ Vs. हेमू विक्रमादित्य
■ तालीकोटा का युद्ध-1565 ई.
विजयनगर का साम्राज्य का अंत
■ हल्दीघाटी का युद्ध-1576 ई.
अकबर✅ Vs. महाराणा प्रताप 【मेवाड़】
■ करनाल का युद्ध 【24 Feb 1739 ई.】
मुहम्मद शाह Vs नादिरशाह✅
■ प्लासी का युद्ध 【23 जून 1757 ई.】
रॉबर्ट क्लाइव✅ Vs नवाब सिराजुद्दौला
■ बक्सर का युद्ध 【22 Oct. 1764 ई.】
अंग्रेज 【हेक्टर मुनरो】✅ Vs शुजाउद्दौला 【अवध】 मीर कासिम व शाह आलम द्वितीय
इसके बाद ब्रिटिश प्रभुसत्ता स्थापित
■ पानीपत का तृतीय युद्ध 【1761 ई.】
अहमदशाह अब्दाली✅ Vs. मराठा
■ वाण्डीवाश का युद्ध-1760 ई.
अंग्रेज✅ Vs. फ्रांसीसी
■ प्रथम कर्नाटक युद्ध-1746-48 ई.
एक्सला शापेल संधि
■ द्वितीय कर्नाटक युद्ध-1749-54 ई.
पांडिचेरी संधि
■ तृतीय कर्नाटक युद्ध-1758-63 ई.
पेरिस संधि
■ प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध-
1775-1782 ई.
■ द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध-
1803-1806 ई.
■ तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध-
1817-1818 ई.
■ प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध-
हैदर अली✅ Vs. लार्ड वेलेस्ट 【मैसूर संधि 1769 ई.】
■ द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध-
हैदर अली Vs. वारेन हेस्टिंग्स 【मंगलौर संधि 1784 ई.】
■ तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध-
टीपू सुल्तान Vs. लार्ड कार्नवालिस 【श्रीरंगपट्टनम संधि 1792 ई.】
■ चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध-
टीपू सुल्तान Vs. लार्ड वेलेजली✅ 【मैसूर सहायक संधि】
■ प्रथम आंग्ल-सिख युद्ध-1846 ई.
लार्ड हार्डिंग, लाहौर की संधि से समाप्त
■ द्वितीय आंग्ल-सिख युद्ध -1848 से 49 ई.
लार्ड डलहौजी, सिख हार
■ भारत-चीन युद्ध 【08 Sept 1962 ई.】
चीन Vs. भारत
■ भारत-पाकिस्तान युद्ध -1965 ई.
भारत✅ Vs. पाकिस्तान
0 टिप्पणियाँ