Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

BPSC TRE 3.0 पूरी जानकारी

 


बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एक बार फिर शिक्षक भर्ती देने की घोषणा कर दी है इसमें करीब 70,000 पद आने को हैं तथा यह TRE 3.0 के अंतर्गत आएंगे हाल ही में TRE 2.0 भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई है आपको जानना होगा कि कब आएगी कैसा pattern रहेगा या कितने पद आएंगे


मुख्य तारीख-
■ आवेदन- 15 Feb से
■ Exam-15 से 22 मार्च
■ कुल पद-70,000+

योग्यता-
● PGT- PG में सब्जेक्ट हो और परास्नातक+B Ed+STET II passed
● TGT- UG में Subject वही+ स्नातक+B Ed+STET I Passed
● Middle- 
इसमें Hindi/English मतलब Language टीचर- स्नातक में Sub हो
SST के लिए-वाणिज्य/भूगोल/पोलिटी/इतिहास/ etc में से दो subject रहे हो
गणित या विज्ञान-
भौतिकी/रसायन/गणित या बायोलॉजी में दो subject रहे हो
+B Ed/D Ed/ D El Ed/समकक्ष+CTET Paper 2/BTET II
● PRT- BTC/D El Ed+CTET paper 1/BTET paper 1

सिलेबस या एग्जाम Pattern-
इस बार भर्ती में भी TRE 2.0 वाला ही Pattern follow होगा
BPSC TRE में चार प्रकार के पद शामिल हैं प्राइमरी, मिडिल, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक। चारों में first paper आपका भाषा का रहेगा जिसमे दो भाग रहेंगे 25 Marks English व 75 Marks हिंदी/उर्दू या बांग्ला में कोई एक, सिर्फ 30% Marks पाना अनिवार्य है जो आसानी से आ जाते हैं
अब बात करते हैं दूसरे paper की जिस से मेरिट बनती है...
PRT में दूसरा पेपर GS का रहता है और TGT/PGT में 80 Sub Concerned 40 GS का रहता है
इसमें भी 80 Marks sub और 40 Marks GS ही रहेगा कुल मिलाकर 220 अंक का ही रहेगा ...
जो भी Update आता है हम Shixadixa टेलीग्राम पर जरूर देते हैं क्योकि बदलाव होता रहता है

Subject combination या विषयवार पद-
विषय वार पद अभी official आये नही है अधियाचन चल रहा है लेकिन गणित और अंग्रेजी के पद ही ज्यादा रहेंगे वैसे भी भाषा-हिंदी/अंग्रेजी/उर्दू/जो भी हो, विज्ञान/गणित और सामाजिक विज्ञान यही रहने वाले हैं वो आपको पता ही होगा….एक All India Same ही रहता है
● PGT में PG जिससे की हो,
● TGT में स्नातक जो विषय तीनो साल रहा हो उससे भर सकते हो,
● जबकि जूनियर में आपका स्ट्रीम और CTET जिससे पास हो ये नही की SST से किया हो और Math की सीटें ज्यादा आ गयी वो भरने लगे हालांकि जब नोटिस आ जायेगा तब और clear कर देंगे
● PRT में ऐसा कोई rule नही है

कैसे करें तैयारी-
आपको सबसे पहले प्रीवियस प्रश्न और paper देख लेना है फिर तैयारी शुरू करनी है NCERT व SCERT बिहार की books ज्यादा देखना है

धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ